IPL 2025 Orange-Purple Cap : नूर अहमद ने 4 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की बढ़ाई टेंशन, पर्पल कैप से सिर्फ 1 विकेट दूर तो ऑरेंज कैप....
Published - 07 May 2025, 11:49 PM | Updated - 07 May 2025, 11:50 PM

IPL 2025 Orange and Purple Cap : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया. अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.
वहीं जवाब में बैटिंग करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. जिसकी वजह से इस मैच CSK ने 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. वहीं इस मैच के परिणाम के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap) की रेस पहले से ओर ज्यादा दिलचस्प हो गई है. चलिए आपको बताते हैं ताजा अपडेट क्या है ?
IPL 2025 Purple Cap : नूर अहमद ने 4 विकेट लेकर पेश की बड़ी दावेदारी
आईपीएल 2025 के हर मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap) में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप की रेस काफी रोचक हो गई है. फिलहाल गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सर सजी हुई है.
जिनके नाम 11 मैचों में 20 विकेट दर्ज है. लेकिन, नूर अहमद ने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है. नर अहमद ने भी प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली और दूसरे पायदान पर आए गए हैं. इससे पहले वो पांचवे स्थान पर थे.
वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और तीसरे स्थान पर है. वहीं ट्रेंट बोल्ट 18 विकेटों के साथ चौथे और पंजाब की ओर से खेल रहे अर्शदीप सिंह 16 विकेट के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं.
IPL 2025 Orange : सूर्यकुमार यादव की ऑरेंज कैप पर साई सुदर्शन की नजर
पर्पल कैप की तरह ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap) में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक ऑरेंज कैप किसी भी खिलाड़ी के सर ज्यादा समय टीक नहीं पाई है. क्योंकि, कोई ना कोई खिलाड़ी शानदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर देता है. फिलहाल, ऑरेंज कैंप सूर्याकुमार यादव के सर सजी है. क्योंकि, उन्होंने 2 पारियों में 510 रन बनाए हैं.
वहीं गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा पीछे नहीं है. ,सिर्फ 1 रन पीछे हैं. सुदर्शन 509 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं तो जीटी के कप्तान शुभमन गिल 11 पारियों में 508 रन के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. जिन्होंने ने 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं. वहीं जोस बटलर 500 रन के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़े: 'Operation Sindoor' के बाद BCCI का बड़ा फैसला, अचानक IPL 2025 का बदला शेड्यूल
Tagged:
IPL 2025 Orange and Purple Cap IPL 2025 Orange and Purple Cap Noor Ahmad Prasidh Krishna