MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाज़ी, अहम मुकाबले के लिए फाफ डु प्लेसिस को मिली कमान, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Published - 21 May 2025, 07:13 PM | Updated - 21 May 2025, 07:16 PM

Table of Contents
MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड वानखेड़े में खेला जाएगा। दिल्ली और मुंबई (MI vs DC) के कप्तान की नजर इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान की दावेदारी पेश करना चाहेंगी। ऐसे में जो भी टीम यह मुकाबला हारती है उनकी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें को करारा झटका लग सकता है। इस करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनों टीमों क्या है बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को निर्णायक मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान अक्षर पटेल की जगह फाफ डु प्लेसिस को मुंबई के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। टॉस के दौरान फाफ ने बताया कि अक्षर दो दिन से बिमार चल रहे हैं, जिसके चलते वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में कॉर्बिन बॉश की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया है तो दिल्ली ने शुरुआती प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को शामिल नहीं किया है। हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।
प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी नजर
आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीन टीमों के नाम सामने आ चुके हैं तो चौथे स्थान के लिए अभी भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग जारी है। इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI vs DC) ने अपनी शुरुआत काफी खराब की थी, लेकिन बाद के मुकाबलों में टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार जीत हासिल कर रहे। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद के मुकाबलों में वह एक-एक जीत के लिए तरसते दिखाई दिए। जहां मुंबई ने अपने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, डीसी ने अंतिम पांच मुकाबलों में सिर्फ 1 जीता है तो एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। वहीं, तीन मैच में डीसी को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई के पास होगी बढ़त (MI vs DC)
आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के पास मुकाबला जीतने की बढ़त होगी क्योंकि यह मैच मुंबई के गढ़ वानखेड़े में खेला जा रहा है जहां पर हार्दिक एंड कंपनी को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। वहीं, एमआई ने अपने पिछले मुकाबलों में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है तो अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी लगातार संघर्ष करती दिखाई रही है। अब अगर डीसी को मुंबई (MI vs DC) में एमआई को हराना है तो फिर उन्हें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल
ये भी पढ़ें- GT vs LSG: गुजरात बनाम लखनऊ मैच में मंडराए संकट के बादल, मैदान पर रन नहीं बरसेगा पानी, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट
Tagged:
MI vs DC' IPL 2025