रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. वह पिछले 16 साल से आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने साल 2009 में डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने कई टीमों का सफर तय किया. पिछले 2 सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन, राजस्थान ने IPL 2025 से पहले रिलीज कर सबकों चौंका दिया था. लेकिन, दुबई में हुई नीलामी में रविचंद्रन अश्विन पर छप्परफाड़ धनवर्षा हुई. इस टीम ने उन्हें मोटी कीमत देकर अपने साथ 18वें सीजन के लिए जोड़ लिया.
R Ashwin को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस टीम ने खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर दिल खोलकर बोली लगाई गई. कई युवा खिलाड़ी पलभर में करोड़ पति बन गए, शायद उन्होंने अपने जीवन में इतना पैसा नहीं देखा होगा. इसलिए आईपीएल को सबसे पैसे वाली लीग कहा जाता है.
वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी 18वें सीजन में मेगा ऑक्शन में नजर आए. उनका नाम आते ही आईपीएल टीमों में खरीदने की होड़ सी मच गई.
पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई और राजस्थान ने भी अपने धुरंधर पर बोली लगाई. मगर, 9. 50 करोड़ की बोली लगातर पीछे हट गई. वहीं अपने पुराने छुरंधर खरीदने के लिए CSK ऑक्शन में अड़ गई और 9. 75 करोड़ में जोड़ लिया. चेन्नई ने एक बार फिर बड़ी बोली लगाकर अश्विन को आगामी सीजन के लिए ड्रॉफ्ट कर लिया. बता दे कि अश्विन ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था.
राजस्थान ने 18वें सीजन से पहले कर दिया था रिलीज
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पिछले साल कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने15 मैच खेले और 9 विकेट ही ले सके. इस दौरान अश्विन काफी महंगे साबित भी हुई, उन्होंने करीब 9 की इकॉनॉमी से रन लुताए.
जिसकी वजह से उन्हें IPL 2025 से पहले आरआर ने रिलीज कर दिया. बता दे कि रविचंद्रन अश्विन ने 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. इस दौरान 45 मैचों में 7.82 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए.
जबकि अश्विन ने आईपीएल करियर में 212 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 180 बल्लेबाजों का शिकार किया. ऐसे में .....टीम के साथ उनकी कोशिश रहेगी अपना साल 2011 में एक सीजन में 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा जाए.