IPL 2025 : इस दिन से होगी लीग की दोबारा शुरुआत, जल्द किया जाएगा शेड्यूल का ऐलान

Published - 12 May 2025, 12:18 PM | Updated - 12 May 2025, 12:19 PM

IPL 2025 49

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को स्थगित कर दिया था। भारतीय बोर्ड का कहना था कि ऐसी स्थिति में क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं लगता है। इसलिए एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट पोस्टपोन करने का फैसला लिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि अगले ही कुछ दिनों में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दोबारा आगाज हो सकता है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के अलावा वेन्यू में भी बदलाव किया गया है।

इस दिन से दोबारा शुरू होगा IPL 2025!

IPL 2025 Trophy

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की वजह से स्थगित हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) की जल्द ही दोबारा शुरुआत हो सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो शेड्यूल के साथ-साथ वेन्यू में भी बदलाव किए गए हैं। एक हफ्ते के लिए निलंबित हुए इस टूर्नामेंट का पुनः आगाज 16 या 17 मई से हो सकता है।

बीते रविवार को आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों और BCCI के अधिकारियों ने इसे फिर से शुरू करवाने पर चर्चा की थी। जबकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपडेट देते हुए कहा था कि बोर्ड अब भी उपयुक्त कार्यक्रम बनाने पर काम कर रहा है।

वेन्यू में होगा बदलाव

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी कि 30 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। सूत्र ने बताया कि,

“आईपीएल को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था और अब आईपीएल का फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को खेला जा सकता है। बाकी मैच सीमित स्थान पर खेले जाएंगे। यह कार्यक्रम रविवार रात तक आईपीएल की सभी टीमों को भेज दिया जाएगा।

सभी फ्रेंचाइजियों से कहा गया है कि वे अपने सभी खिलाड़ियों के साथ मंगलवार तक अपने होम ग्राउंड पर रिपोर्ट करें। पंजाब को कोई तटस्थ स्थान दिया जाएगा। इसलिए उनके रिपोर्टिंग स्थल की पुष्टि होना बाकी है।”

डबल हेडर मैच की बड़ी गिनती

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को 30 मई तक खत्म करने के लिए बीसीसीआई ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर मैच का आयोजन करवा सकता है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि,

“बोर्ड ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर रखने की योजना बना रहा है। इस मामले में बीसीसीआई सरकार से भी बातचीत करेगी। अभी तक प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि बारिश कोलकाता में होने वाले फाइनल को प्रभावित कर सकती है. उस स्थिति में फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है.”

गौरतलब यह है कि अगर 16 मई से लीग की शुरुआत होती है तो छह दिन तक लगातार डबल हेडर मैच खेले जा सकते हैं। ताकि लीग राउंड 21-22 मई तक हो जाए। फिर क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 मैच का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार की जगह इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IND vs PAK WAR के कारण नहीं हो सका

यह भी पढ़ें: त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का शतक, ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनीं

Tagged:

IPL 2025 bcci rajiv shukla
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.