New Update
IPL: आईपीएल 2025 का आगाज़ मार्च में शुरू होने की संभावना है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा भी खुलेगा. आईपीएल 2025 से पहले कई नियमों में बड़ा बदलाव भी होगा. ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी सीज़न में मैचों की भी संख्या बढ़ाई जाएंगी. अब तक आईपीएल (IPL)में 74 मैच होते थे. लेकिन अब मैच की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.
IPL 2025 में बढ़ेंगी मैचों की संख्या
- आईपीएल (IPL)में अब तक 17 सीज़न खेले जा चुके हैं. पहले संस्करण को साल 2008 में खेला गया था. हालांकि तब से लेकर अब तक इस लीग में कई बड़े बदलाव भी देखनो को मिले हैं.
- क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार आगामी आईपीएल 2025 से पहले एक नियम में संशोधन हो सकता है. दरअसल हर साल इस लीग में 74 मैच खेले जाते थे.
- लेकिन अब बोर्ड आगामी सीज़न से पहले इस संख्या को बढ़ा कर 84 कर सकता है. बीसीसीआई ने अभी तक इसकी घोषणी नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका ऐलान जल्द ही हो जाएगा.
IPL 2025 expected to have 84 matches.
- The BCCI has not decided yet, but will take a call soon. (Cricbuzz). pic.twitter.com/bQqf59AMcA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 15, 2024
विदेशी खिलाड़ियों के लिए आएगा नया नियम
- हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ मुंबई में मीटिंग की थी. जिसमें बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल खड़े किए थे.
- दरअसल कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होने के बाद बीच सीज़न अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा देते हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई के आदेशनुसार फ्रेंचाइजी इन विदेशी खिलाड़ियों पर 3 साल तक का प्रतिबंध लगा सकती है.
रिटेन खिलाड़ियों की बढ़ सकती है संख्या
- मेगा ऑक्शन के लिए मौजूदा वक्त में एक फ्रेंचाइजी कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. लेकिन आने वाले सीज़न में ये संख्या बढ़ कर 5 से 6 हो सकती है.
- इसके अलावा बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों को 2 राइट टू मैच कार्ड (RTM) भी दे सकती है. इस नियम के तहत फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जो पिछला सीज़न वही फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. हालांकि इस नियम से सभी फ्रेंचाइजियां खुश नहीं है.