SRH vs LSG: हैदराबाद में होगी छक्के-चौकों की बौछार, या बारिश करेगी मजा बेकार, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

Published - 26 Mar 2025, 12:18 PM

SRH vs LSG pitch and weather report
SRH vs LSG pitch and weather report Photograph: (Google Images)

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच 27 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद को पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली तो वहीं पंत की कप्तानी में लखनऊ को दिल्ली के विरूद्ध पहले मैच में 1 विकेट हार का मुंह देखने को मिला था. ऐसे में पंत की कोशिश होगी SRH के खिलाफ जीत का खाता खोला जाए. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम के मिजाज पर एक नजर डाल लेते हैं. क्या बारिश मुकाबले में कोई अड़चन पैदा कर सकती है ?

SRH vs LSG: हैदराबाद में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

SRH vs LSG: weather report
SRH vs LSG: weather report

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स SRH vs LSG) के मुकाबले के बीच मौसम की बात करें तो फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्योंकि गुरूवार को हैदराबाद में बारिश होने की कहीं से कहीं कोई संभावना नहीं हैं. बल्कि प्‍लेयर्स को गर्मी का एहसास हो सकता है.

क्योंकि, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित बारिश होने की संभावना 0 फीसद है. जबकि ह्यूमिडिटी 29 और हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

Pitch Report : राजीव गांधी स्टेडियम में होगी रनों की वर्षा

हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. इस पिच के नाम से बल्लेबाजों के मुंह में पानी आ जाता है. क्योंकि, यह पिच बल्लेबाजों के पूरी तरह से फेवर करती है. यहां सपाट पिट पर बल्लेबाजों की तूंती बोलती है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा आते ही लखनऊ के बल्लेबाजों के रिमांड पर लेना शुरू कर देंगे.

पिछले मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. आईपीएल में दूसरी बार सबसे बड़ा टोटल 286 रन बनाने में सफल रही थी. इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. हालांकि स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

SRH का स्क्वाड: ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकर और ईशान मलिंगा.

LSG का स्क्वाड: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 2 खूंखार बल्लेबाज, बस उनके संन्यास लेने का कर रहे हैं इंतजार

Tagged:

SRH vs LSG IPL 2025 Pitch and Weather report