GT vs LSG Prediction: आत्मसम्मान की लड़ाई में पंत की होगी विजय, या शुभमन गिल हराकर करेंगे बेइज्जत, जानिए मैच से जुड़ा सबकुछ

Published - 21 May 2025, 05:07 PM | Updated - 21 May 2025, 05:15 PM

GT vs LSG Prediction: आत्मसम्मान की लड़ाई में शुभमन गिल ऋषभ पंत कौन मारेगा बाजी, जानिए मैच से जुड़ी हर छोड़ी-बड़ी जानकारी
GT vs LSG Prediction: आत्मसम्मान की लड़ाई में शुभमन गिल ऋषभ पंत कौन मारेगा बाजी, जानिए मैच से जुड़ी हर छोड़ी-बड़ी जानकारी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) के बीच खेला जाएगा. यहा मैट 22 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि जीटी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी एलिमिनेट कर चुकी है. ऐसे में लखनऊ की इस मैच को जीतकर अपनी पॉइंट्स टेबल में अपनी छवि बेहतर करना चाहेगी. चलिए मैच से पहले जुड़ी तमाम छोटी बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं?

GT vs LSG Prediction : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?

GT vs LSG Prediction : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?
GT vs LSG Prediction : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) के बीच खेले जाने वाले मैच पर दोनों कप्तानों की नजर टॉस पर जरूर होगी. क्योंकि, टॉस ने अभी टूर्नामेंट में जीत-हार में काफी अंतर पैदा किया है. बता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकती है. इस मैदान पर 42 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 19 और दूसरी पारी में रन चेज करनी वाली टीम को 21 बार जीत मिली है. बता दें कि ओर के दर से पहले बॉलिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

GT vs LSG Prediction: पॉवरप्ले का कौन होगा बॉस

आईपीएल में पॉवरप्ले के 6 ओवर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं जो भी टीम इन ओवर्स में बढ़त यानी अपना दबदबा बनाकर रखती है. उस टीम को अंत में जीत की राह आसान हो जाती है. बता दें कि गुजरात ने पॉवरप्ले में 9.37 की रन रेट से रन बटोरे हैं तो गुजरात ने भी 9.19 कूटे है. लेकिन, अपने होम ग्राउंड पर डीटी बेहतर कर सकती है. उनके बल्लेबाजों को प्लेऑफ से बाहर होने का भी डर नहीं होगा और खुलकर बैटिंग कर सकते है. जबकि लखनऊ के बल्लेबाज भी अस सापट पिच पर अधिक रन बनाना चाहेंगे जो भी टीम शुरुआती 6 ओवर में अच्चा करेगी. उसे अंत में फायदा मिल सकती है.

GT vs LSG Prediction: दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों का प्रदर्शन काफी अलग शैली का रही है. गिल की कप्तानी में गुजरात जीत के रथ पर सवार है. 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ क्वालिफाई कर गई है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 12 मैचों में से सिर्भ 5 मैच ही जीते हैं और 7 मुकाबलों में हार मिली है. ऐसे में हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो गुजरात का लखनऊ से लाख गुना बेहतर है.

GT vs LSG Prediction: बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच

अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश के खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना 35 फीसद है. जबकि बादल भी छाए रहेंगे. वहीं तापमान 38 से 29 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

GT vs LSG Prediction: अहमदाबाद की पिच पर किसका बजेगा डंका?

यह पिच बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. लेकिन, मैच से पहले ये कह पाना मुश्किल है कौन सी पिच पर मैच खेला जाएगा. क्योंकि, इस मैदान पर काली मिट्टी, लाल और काली मिट्‌टी से पिचे बनी हुई जो अलग-अलग व्यवहार करती है. बता दे कि लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है जिस पर बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं. काली मिट्‌टी पर गेंद फंसती है और स्पिनर हावी रहते हैं जहां बल्लेबाजों को मुश्किल होती है.

GT vs LSG Prediction: किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?

अंत में बात करते हैं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में से किसका पलड़ा भारी रहेगा. बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों का 6 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 4 मैच गुजरात ने जीते हैं तो लखनऊ की टीम को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है. आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जीटी का पलड़ा भारी है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ रूर्के।

इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़े : रोहित शर्मा की यह मांग BCCI ने मानने से कर दिया था इनकार, इसलिए मजबूरन हिटमैन ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

GT vs LSG Prediction GT vs LSG head to head Weather and Pitch Report GT Playing-11 LSG Playing-11 rishabh pant shubman gill
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.