MI vs DC Prediction : मुंबई से मिली हार का बदला अपने घर में लेगी दिल्ली या हार्दिक पांड्या किला करेंगे फतह, मैच से पहले जाने सबकुछ यहां
Published - 20 May 2025, 05:15 PM | Updated - 21 May 2025, 05:16 PM

Table of Contents
MI vs DC Prediction : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Prediction) के बीच बुधवार अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए के मुंबई- दिल्ली के लिए मस्ट विन मैच होगा जो भी जीतेगी उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. चलिए इस मैच से पहले हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
MI vs DC Prediction : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?
इस मुकाबले में कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों कप्तानों की कोशिश होगी कि टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की जाए. बता दें कि इस मैदान पर 83 मैच हुए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 38 और दूसरी पारी में रन चेज करने वाली टीम 45 बार जीत मिली. इन आकंड़ो देखने के बाद कहा जा सकता है टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही फैसला हो सकता है.
पॉवरप्ले में कौन टीम मार सकती है बाजी ?
अभी आईपीएल में खेले गए मैचों में देखा गया है कि जिस टीम शुरुआती 6 ओवर्स में बाजी मारी है उस टीम ने मैच अपने नाम किया है. क्योंकि, पॉवरप्ले के छ ओवर जीत हार का अंतर पैदा कर देते हैं. बता दें बता दें कि इस सीजन मुंबई और दिल्ली का 29वें मैच में आमना-सामना हुआ था जिसमें दिल्ली की टीम ने पॉवर प्ले में बाजी मार ली थी.
मुंबई ने 1 विकेट पर 59 रन बनाए तो दिल्ली ने 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन ठोक दिए थे. लेकिन, दिल्ली का मैदान छोटा ऐसा में MI को हलके में नहीं लिया जा सकता है.
जीत के रथ पर सवार मुबई, दिल्ली को करना होगा उलटफेर
मुंबई की जीत के रथ पर सवाल है. जबकि दिल्ली की टीम से जीत रूठ चुकी है. शुरूआत में 4 मैच लगातार जीते थे, उसके बाद से जीत के लाले पड़ गए हैं. पिछले 3 मैचों में हार मिली है. पिछले मैच में हारने से पहले 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. ये मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए काफी अहम होने वाला है. दिल्ली को मैच खेलने हैं और दोनों जीतने हैं तभी क्वालिफाई चांस बन पाएंगे. जबकि इस मैच में मुंबई को जीत मिलती है तो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Prediction) पर बारिश का कोई खतरा नही है. क्योंकि, बुधवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना सिर्फ 15 फीसद है. जबकि तापमान 41 डिग्री से 29 डिग्री तक रह सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी जो राहत पहुंचाने का काम कर सकती है.
दिल्ली की पिच पर किसकी होगी बल्ले-बल्ले ?
अरूण जेटली मैदान पर बनी पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजों के स्वर्ग है. यहां बल्लेबाजों का राज चलता है. गेंद बल्लेबाज पर आती है चौके- छक्के आसानी मिलते हैं. ऊपर मैदान भी काफी छोटा तो बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती. दिल्ली में 200 रनों का स्कोर बड़ी आसानी से बनता है और चेज भी कर लिया जाचा है जो टीम संयम दिखाए और प्लानिंग के तहत उतरेगी वो टीम मैत जीत सकती है.
किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Prediction) के बीच का आईपीएल के इतिहास में 36 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 20 मैचों में मुंबई को जीत मिली. जबकि दिल्ली को मुंबई के खिलाफ सिर्फ 16 मैच जीते है. ऐसे में मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. इस सीजन एमआई की टीम दिल्ली को 12 रनों से हार चुकी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
MI संभावित प्लेइंग-XI : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
FC संभावित प्लेइंग-XI : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), समीर रिज़वी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
Tagged:
head to head pitch report MI vs DC Prediction mi vs dc Weather and pitch Reports MI Playing XI DC Playing XI