GT vs RR: राजस्थान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों से चक्रव्यूह रचेंगे शुभमन गिल, क्लिक कर जानिए क्या होगा बदलाव

GT predicted XI: गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपना 5वां मुकाबला अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. ईशांत शर्मा की जगह इस प्लेयर को मिल सकती है एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
GT predicted XI

GT predicted XI Photograph: (Google Images)

GT predicted XI : आईपीएल2025 (IPL 2025) के 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच का लुफ्त वुधवार (9 अप्रैल) को शाम साढ़े सात बजे से उठाया जा सकता है. क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी राइवलरी देखने को मिल सकती है.क्या कप्तान शुभमन गिल राजस्थान के खिलाफ जीत का चौका लगाने के लिए बड़े बदलाव कर सकते हैं ? आइए इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI (GT predicted XI) के बारे में जान लेते हैं. 

राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल लगाना चाहेंगे जीत का चौका 

राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल लगाना चाहेंगे जीत का चौका 
राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल लगाना चाहेंगे जीत का चौका  Photograph: ( Google Image )

 आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. 18वें सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 3 जीत और सिर्फ 1 मैच में ही हार मिली. गुजरात को पिछले जीत मैचों में लगातार जीत मिली है. वहीं राजस्थान के खिलाफ गुजरात की टीम जीत का चौका लगाने के  इरादे से अपने होम ग्राउंड में उतरेगी. जबकि दूसरी और संजू सैमसन भी जीत के रथ पर सवार रहना चाहेंगे. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 

GT predicted XI:: बल्लेबाजी क्रम

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बल्लेबाजी कर्म की बात करे तो पारी की शुरुआत करने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन को देखा जा सकता है. गिल अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी. वहीं मध्य क्रम में वहीं जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया मोर्चा संभाल सकते हैं. जबकि शेर्फान रदरफोर्ड इस मुकाबले में एक बार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देखा जा सकता है. हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंदों में 35 रन बनाए थे.

इशांत शर्मा बाहर, ये धाकड़ गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस !

वहीं अंत में राजस्थान के खिलाफ गुजरात की प्लेइंग -11 में बदलाव की बात करें तो एक बदलाव देखने को मिल सकता हैं कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बेंच पर बिठा सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में काफी निराश किया और उन्हें जमकर मार भी पड़ी. शर्मा ने 4 ओवर्स में 53 रन दिए. ऐसे में कप्तान अफ्रीकन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को शामिल कर सकते हैं जो दूसरे छोर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज का साथ निभा सकते हैं.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग- XI : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, गेराल्ड कोएट्जी

यह भी पढ़े: IPL 2025 खत्म होते ही सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा!, टूर्नामेंट के बीच ही कर लिया है फैसला

Gerald Coetzee ishant sharma shubman gill IPL 2025 GT vs RR GT