बुमराह अपनी तीखी योर्कर का दिखाएंगे कमाल या फिर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी मार ले जाएंगे बाजी, RR vs MI मैच से पहले यहां जाने टॉप-3 बैटल्स
Published - 30 Apr 2025, 01:43 PM

Table of Contents
RR vs MI : आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का रोमांच अपने चर्म पर है. फैंस को एक बड़ा मुकाबला गुरूवार को शाम साढे सात बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगा. सामने होंगी आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस. इस मैच में दोनों टीमों के चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. क्योंकि, मुंबई और राजस्थान में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के टॉप-3 बैटल्स (Top 3 Key Battles) के बारे में जान लेते हैं जो इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
1. जसप्रीत बुमराह vs वैभव सूर्यवंशी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/30/VmcuikUWbM1XtEExQBFP.jpg)
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी. जिन्होंने अपने पिछले मुकाबले में इतिहास रच दिया और 35 गेंदों में आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज दूसरा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया. मुंबई के खिलाफ फैंस सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे. लेकिन, इस बार उनके सामने दुनिया के साबसे तेज तर्रार और घाकत गेंजबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 14 साले वैभव अनुभवी तेज गेंदबाज जस्सी का कैसे सामना कर पाते हैं. बैट और बॉल में कौन जीतता है. फैंस की इस पर जरूर कड़ी नजर होगी.
2. रोहित शर्मा vs ट्रेंट बोल्ट
मुंबई के राजा रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में आते दिख रहे हैं. शुरूआती मुकाबलों में उनका बल्ला नहीं चला था. जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना की गई थी. लेकिन, पिछली कुछ पारियों में उन्होंने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए हैं. हिटमैन पुराने अवतार में आते दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन, बाए हाथ के तेज गेंदबाज के सामने रोहित के आंकड़े निराशाजक है. ऐसे में बाएं हाथ के तेज ट्रेंट बोल्ट उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं. बता दें कि 2024 से 16 महीनों में टी20 में रोहित ने 26 पारियों में 12 बार अपना विकेट गंवाया है. क्या इस मैच में रोहित अपना जलवा दिखा पाएंगे या फिर ट्रेंट बोल्ट हिटमैन की इस कमोजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे.
3. यशस्वी जयसवाल vs जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में तीसरा नाम यश्स्वी जायसवाल और जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच पॉवरप्ले में जबरदस्त बैटल्स देखने को मिल सकती है. बता कि जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उन्होंने 10 मैचों में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन, दूसरी ओर उनके सामने 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर होंगे जो अपनी तीखी बाउंसर से जायसवाल को शांत रखना चाहेंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसको बैकफुट पर धकेलता है?
Tagged:
Vaibhav Suryavanshi jasprit bumrah IPL 2025 RR vs MI