RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी (RCB vs RR) ने 8 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी विरोधी टीम आरआर 8 मैच में दो जीत के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि, खास बात यह है कि आरसीबी इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला जीता है। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (RCB vs RR) की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
बेंगलुरु पर बरसेंगे रन!
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (RCB vs RR) की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। मैदान की बाउंड्री छोटी और आउट फील्ड तेज होने के कारण यहां पर आसानी से बल्लेबाज बाउंड्री हासिल कर लेते हैं। जबकि मिस टाइम शॉट भी यहां पर आसानी से सिक्स के लिए चला जाता है। वहीं, सपाट पिच होने की वजह से गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है, जिसकी वजह से बड़े शॉट्स खेलना काफी आसान होता है। हालांकि, शुरुआती 3 से 4 ओवर में तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग और सीम मूवमेंट मिलती है। मगर चिंता करने वाली बात यह है कि यहां पर इस सीजन तीन मुकाबले खेले गए हैं और एक भी बार यहां पर 170 रन का आंकड़ा नहीं छूआ गया है।
बारिश बिगाड़ेगी खेल?
इससे पहले यहां पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें बारिश ने खलल डाला था। तेज वर्षा के कारण मैच का काफी समय बर्बाद हो गया था, जिसके बाद मैच को 14-14 ओवर का कर दिया गया था। हालांकि, इस बार बारिश फैंस का मूड खराब नहीं करेगी क्योंकि यहां पर दिन का तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और इस दौरान बारिश आने की संभावना न के बराबर है, जिसकी वजह से फैंस इस मैच का लुत्फ आसानी से उठा पाएंगे।