विराट कोहली लगाएंगे चौके-छक्के, या बारिश डालेगी रंग में भंग, देखें RCB vs PBKS मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

Published - 17 Apr 2025, 01:54 PM

RCB vs PBKS Match 34 weather and pitch

RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में क्रिकेट प्रेमियों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच आए दिन देखने को मिल रहे हैं। वहीं, इसी लीग में शुक्रवार (18 अप्रैल) को एक बार फिर प्रशंसकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा, जब इस सीजन की दो इन फॉर्म टीमें आमने-सामने होंगी। यह दो टीमें कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) हैं। आरसीबी और पंजाब अपने दोनों ही मुकाबले जीतकर यहां आ रही हैं। जबकि यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि यहां की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
RCB vs PBKS Match 34 weather

बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी (RCB vs PBKS) स्टेडियम को बल्लेबाजों को लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। यहां पर मिस टाइम शॉट्स भी आसानी से सिक्स के लिए चले जाते हैं। साथ ही यहां पर पिच इतनी सपाट होती है कि बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट्स को खेल सकता है। वहीं, यहां की बाउंड्री छोटी और आउट फील्ड काफी तेज होती है। मगर आखिरी दो मैचों में यहां पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा थोड़ा ज्यादा देखने को मिला है।

पहले मैच में गुजरात टाइटंस के साई किशोर और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम ने अपनी फिरकी से गेंदबाजो को खासा परेशान किया था। जबकि गेंद बल्ले पर थोड़ी रुककर भी आ रही है, जिसके कारण नए बल्लेबाजों को शुरुआत में बड़े शॉट्स खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे शुरुआती दो मैचों में पिच ने बरताव किया है इस मैच में भी पिच का स्वभाव पहले की तरह ही रह सकता है।

क्या बारिश करेगी रोमांच भंग?

आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) मुकाबले में बारिश रोमांच का विलन नहीं बनेगी। फैंस आसानी से पूरे मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की उम्मीद नहीं है, जबकि बेंगलुरु का तापमान 27 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिसके कारण खिलाड़ियों को मैदान पर ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, दूसरी पारी में ओस आ सकती है, जिसके कारण रनों का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है। जो टीम इस मैदान पर टॉस जीतेगी वह बिना किसी सोच विचार के पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्योंकि यहां पर बड़े लक्ष्यों का पीछा भी आसानी से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: बैंगलोर में घुसकर श्रेयस अय्यर करेंगे RCB का शिकार, या विराट का अनुभव आएगा पाटीदार के काम, जानिए इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

ये भी पढ़ें- मैच से 48 घंटे पहले RCB ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, IPL 2025 के बीच ठोका केस, चौंकाने वाला है मामला

Tagged:

IPL 2025 RCB vs PBKS