LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल ने भारतीय सीनियर खिलाड़ी को किया बाहर
Published - 22 Apr 2025, 01:35 PM
                            Table of Contents
LSG vs DC : आईपीएल 2025 में एक ओर मुकाबले के लिए स्टेज पूरी तरह तैयार है. आईपीएल के 40वें मुकाबले की मेजबानी के लिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम तैयार है. मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है.. बात दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए फैंस भारी तादात में आए हैं. बस कुछ ही देर में मैच शुरू होने जा रहा है. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. टॉस का सिक्का दोनों कप्तानों की मौजूदगी में उछाला गया जो कि दिल्ल के पक्ष में गिरा. अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
LSG vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच एक एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिल्स ने लखनऊ को अपने घर में डॉ. वाई.एस. क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में 1 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन, इस मैच के लिए ऋषभ पंत एंड कंपनी स के पास सुनहरा मौका होगा कि वह दिल्ली से पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करें.
क्योंकि, LSG होम कंडीशन से पूरी तरह से वाकिफ है और यहां के कोने-कोने से अच्छी तरह से परिचित है. ऐसे में लखनऊ के पास दिल्ली को शिकस्त देने का पूरा मौका होगा. लेकिन, दिल्ली के बल्लेबाजों को पिच सूट कर गई तो केएल राहुल- अक्षर पटेल और करूण नायर भी लखनऊ के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. ऐस में कप्तान पंत पूर्व फ्रेंचाइंजी DC को कतई भी हलके में नहीं लेना चाहेंगे. वहीं मैच शुरू होने से पहले जान लीजिए कि अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मोहित शर्मा हुए बाहर
अक्षर पटेल ने टॉस पर कंफर्म किया कि इस मुकाबले के लिए मोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है, वहीं उनकी जगह पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है। जबकि लखनऊ की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
LSG की प्लेइंग-XI : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, आयुष बदोनी
DC प्लेइंग-XI : अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, डोनोवन फरेरा
ऑथर के बारे में
                      स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर