Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है। महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 26 और शिवम दुबे की नाबाद 43 रन की पारी ने चेन्नई को एक बार फिर जीत की पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पर्पल कैप होल्डर और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑरेंज कैप होल्डर ने भी शिरकत की। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के परिणाम के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) के टॉप 5 खिलाड़ियों में क्या बदलाव आया है।
पर्पल कैप किसके पास
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार स्पेल डाला और चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। मगर वह इस दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद वह 12 विकेट के साथ पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष स्थान पर काबिज है। नूर ने काफी लंबे समय से इस कैप पर कब्जा जमाए रखा है।
पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर नूर अहमद के साथी खिलाड़ी खलील अहमद 11 विकेट साथ पहुंच गए हैं। टॉप दो पोजीशन पर चेन्नई के गेंदबाजों ने अपना कब्जा बनाए रखा है। वहीं, तीसरे स्थान पर शार्दुल ठाकुर 11 विकेट के साथ मौजूद हैं। चेन्नई के खिलाफ शार्दुल का खाता भी खाली ही रहा, जिसके बाद वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 10 विकेट के साथ चौथे पायदान पर विराजमान है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा 6 मैचों में 10 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/4ac1aeae-8b9.png)
ऑरेंज कैप में पूरन टॉप पर
लखनऊ सुपर जायंट्स के इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बावजूद वह 7 मैचों में 357 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। पूरन के सस्ते में आउट होने के बाद ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ पहले से और दिलचस्प हो सभी के लिए पूरी तरह से खुल गई है।
ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के ओपनर साई सुदर्शन 329 रनों के साथ मौजूद है। वहीं, तीसरे स्थान पर 295 रन के साछ मिचेल मार्श बने हुए हैं। मार्श ने चेन्नई के खिलाफ 30 रन की पारी खेली थी। जबकि चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 250 रन के साथ कायम है। अय्यर मंगलवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर ऑरेंज कैप के करीब पहुंचना चाहेंगे। वहीं, पांचवें स्थान पर विराट कोहली 248 रन के साथ विराजमान है और धीरे-धीरे ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की तरफ बढ़ रहे हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/a6638a1e-361.png)
ये भी पढ़ें- ''ना कप्तानी होती और ना बल्लेबाजी'', चेन्नई से मिली हार के बाद फैंस ने ऋषभ पंत पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाई-जमकर खरी-खोटी
ये भी पढ़ें- "मैंने सोचा था लेकिन..." ऋषभ पंत ने धोनी के खिलाफ रवि बिश्नोई से क्यों नहीं करवाई गेंदबाजी, हार के बाद दी सफाई