"मैंने सोचा था लेकिन..." ऋषभ पंत ने धोनी के खिलाफ रवि बिश्नोई से क्यों नहीं करवाई गेंदबाजी, हार के बाद दी सफाई

Published - 14 Apr 2025, 06:23 PM

LSG vs CSK Pant

LSG vs CSK: सोमवार (14 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच की मेजबानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई थी। चेन्नई (LSG vs CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और एलएसजी को 20 ओवर में 166 रन पर रोक दिया। इसके बाद 167 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।

हार के बाद बोले कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से मुकाबला गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि

''हमें लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए, हम लगातार विकेट खोते रहे, जब भी गति बनी, हम लगातार विकेट खोते रहे और हम साझेदारी नहीं कर पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, गेंद थोड़ा रुककर आ रहा था, हम दस रन और बना सकते थे। निश्चित रूप से हर खेल के साथ अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर महसूस कर रहा हूँ। लय में आ रहा हूँ। मैंने बिश्नोई को गेंदबाजी करने के बारे में बहुत सोचा, लेकिन मैंने अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और सोचा कि चलो इसे और आगे ले चलते हैं''

पंत ने खेली कप्तानी पारी

चेन्नई (LSG vs CSK) के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम 6 के निजी स्कोर पर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन भी 8 रन ही बना सके। एक समय लखनऊ (LSG vs CSK) का स्कोर 23 रन पर दो विकेट हो गया था। यहां से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान पंत ने पारी को संभाला और 49 गेंदों पर 63 रन की कप्तानी पारी खेली। इस दौरान पंत का साथ मिचेल मार्श (30), आयुष बदोनी (22) और अब्दुल समद (20) ने बखूबी निभाया। एलएसजी (LSG vs CSK) ने पंत की 63 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

शार्दुल-आवेश ने किया निराश

166 रनों का बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों से थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर की खराब गेंदबाजी के कारण टीम को पूरा मुकाबला गंवाना पड़ा। शार्दुल ने महत्वपूर्ण मैच में चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 14 की इकॉनमी से 56 रन लुटा दिए। वहीं, आकाशदीप ने 1 ओवर में 13 रन खर्च किए, तो आवेश खान ने 3.3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इनके अलावा दिग्वेश राठी ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और चार ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए और एक विकेट भी चटकाया। वहीं, रवि बिश्नोई ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके, तो एडन मार्करन ने चार ओवर में 25 रन देकर एक सफलता प्राप्त की। शार्दुल और आवेश को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पंत का रवि बिश्नोई को अंतिम ओवर नहीं करवाना इस हार का एक मुख्य हार हो सकता है।

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: ऋषभ पंत की इस बेवकूफी ने LSG को हरवाया मैच, धोनी-दुबे ने 5 मिनट में पलटा पासा, CSK की दूसरी जीत

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से बदतमीजी पर उतरे आयुष बदोनी! ऋषभ पंत को करवाना पड़ा बीच बचाव, VIDEO वायरल

Tagged:

MS Dhoni rishabh pant IPL 2025 LSG vs CSK
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर