KKR vs RR : वैभव सूर्यवंशी या वरूण चक्रवर्ती कौन बरपाएगा कहर, मैच से पहले यहां जाने ले 3 धकाड़ बैटल्स के बारे में

Published - 03 May 2025, 07:16 PM | Updated - 03 May 2025, 07:17 PM

KKR vs RR
KKR vs RR : वैभव सूर्यवंशी या वरूण चक्रवर्ती कौन बरपाएगा कहर, मैच से पहले यहां जाने ले 3  धकाड़ बैटल्स के बारे में

KKR vs RR : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. रविवार को ईडन गार्डन्स में केकेआर और आआर (KKR vs RR) के बीच खेले जाने वाले मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

जबकि केकेआर अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए एक और जीत दर्ज करना चाहेगी. गत चैंपियन वर्तमान में 10 मैचों में से 4 जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों कि बैटल्स ( Key Battles) के बारे में जान लेते हैं जो इस मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.

1. जोफ्रा आर्चर vs सुनील नारेन

रविवार को खेले जाने वाले मैच में सुनील नरेन और जोफ्रा आर्चर के बीच मुकाबला एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भले ही आईपीएल 2025 में अब तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने छक्के से अपना खाता खोला था.

इस मुकाबले में भी कुछ इसी प्रकार की शुरुआत केकेआर को दिलाना चाहेंगे. लेकिन, उनके सामने 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर होंगे. जिनके खिलाफ बड़े शॉट्स खेलना सुनील नरेन के लिए आसान नहीं रहने वाला है. बता दें कि आर्चर अपनी गति से नरेन को परेशान कर सकते हैं और उनका अहम विकेट लेने के चाहेंगे.

2. वैभव अरोड़ा vs वैभव सूर्यवंशी

केकेआर और आआर (KKR vs RR) के बीच खेले जाने वाले मैच में युवा खिलाड़ी वैभव सुर्यवंशी और वैभव अरोड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी उबरते प्लेयर्स में एक हैं. जिन्होंने अपनी अपनी टीम के लिए मैन तरूप के इक्के काम किया है. बता दें कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस सप्ताह की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहार रच दिया था.

जिसकी वजह से फैंस को उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो केकेआर के खिलाफ भी कुछ ऐसा धमाल करेगे. जबकि केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा शानदार बॉलिंग का मुशायरा पेश किया है. ऐसे में वैभव अपने ही नाम राशी वैभव को परेशान कर सकते हैं. बता दें कि तेज गेंदबाज़ अपनी स्विंग से सूर्यवंशी का कड़ा इम्तिहान ले सकते हैं.

3. यशस्वी जायसवाल vs हर्षित राणा

राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. लेकन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया हैय उनके बल्ले से एक बाद एक तूफानी पारियां देखने को मिली हाै. यशस्वी जायसवाल हाल के मैचों में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं. ऐसे में उनकी कोशिश होगी केकेआर के बड़ा स्कोर बनाया जाए.

बता दें कि जायसवाल ने 11 मैचों में 43 की औसत से 439 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बलले से 5 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं केकेआर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर उनका विकेट लेने के लिए निर्भर चटका सकते हैं. दाएं हाथ का स्पिनर अपनी विविधताओं से बल्लेबाज को परेशान किया है. वही वरूण विस्फोटक बल्लेबाज वैभव का विकेट लेने के लिए भी काफी उत्सुक होंगे. वरूण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी तक 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़े: KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, या बारिश लाएगी तूफान, जानिए मैच से पहले वेदर-पिच का हाल

Tagged:

KKRvsRR ipl2025 Vaibhav Suryavanshi jofra archer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.