GT vs LSG: गुजरात बनाम लखनऊ मैच में मंडराए संकट के बादल, मैदान पर रन नहीं बरसेगा पानी, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Published - 21 May 2025, 05:29 PM | Updated - 21 May 2025, 05:30 PM

GT Vs LSG 1

GT vs LSG: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का सामना गुरुवार 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह हाई वोल्टेज मैच दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचनी की उम्मीद को भी करारा झटका दिया था। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। चलिए आपको बताते हैं GT vs LSG मैच में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

GT vs LSG मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

GT Vs LSG 2

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक आईपीएल (GT vs LSG) के कुल 42 मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं। यहां की पिच को बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता क्योंकि पिच से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिसकी वजह से बड़े शॉट्स खेलना काफी आसान हो जाता है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच भी अपने रंग दिखाना शुरू कर देती है। दरअसल, खेल के प्रवाह के साथ ही पिच भी स्लो होने लगती है, जिससे बड़े शॉट्स खेलना आसान नहीं होता है। वहीं, नई गेंद से गेंदबाजों को शुरुआती 2 से 3 ओवर स्विंग मिलती है, जिससे वह विरोधी टीम को शुरुआती झटके दे सकते हैं। बता दें कि इस मैदान पर आईपीएल (GT vs LSG) इतिहास में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 19 मुकाबले जीते हैं तो रनों का पीछा करने वाली टीम के पक्ष में 21 मैच गए हैं।

बारिश बढ़ा सकती है गुजरात की मुश्किलें!

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला 22 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मुकाबले वाले दिन दोपहर का तापमान अधिकतम 41 डिग्री तक जा सकता है, जिसके तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा खिलाड़ियों को गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। जबकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुकाबले वाले दिन 25 प्रतिशत तक बारिश आने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश आने के कारण मुकाबले में किसी भी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: साईं सुदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के।

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें- 'नेचुरल गेम कुछ नहीं होता...', Vaibhav Suryavanshi ने नेचुरल के नाम पर खराब प्रदर्शन करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, बयान सुन लगेगी मिर्ची

ये भी पढ़ें- Jitesh Sharma ने IPL 2025 के बीच किया बड़ा खुलासा, बोले- इस बार मैं इमोशन के साथ खेल रहा हूं

Tagged:

IPL 2025 GT vs LSG ipl INDIAN PREMIER LEAGUE shubman gill rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.