GT vs LSG: लखनऊ को पस्त करने के लिए शुभमन ने चली गुजराती चाल, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग XI
Published - 21 May 2025, 07:06 PM | Updated - 24 Jul 2025, 09:09 AM
Table of Contents
GT vs LSG: शुभमन गिल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का सत्र काफी धमाकेदार रहा है। टीम में बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक हर खिलाड़ी टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे रहा है तो अब इस टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच गुजरात के गढ़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएग, जहां पर जीटी (GT vs LSG) को शिकस्त दे पाना किसी भी टीम के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं होता है। चलिए आपको बताते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
शुभमन-साईं मचा रहे हैं तूफान (GT vs LSG)

गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में 10 विकेट से हराकर कमाल कर दिया था। इस दौरान डीसी गुजरात के एक भी खिलाड़ियों को आउट करने में असफल रही थी। जबकि लखनऊ के खिलाफ भी गिल और साईं की सुपर हिट जोड़ी तहलका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार रहेगी।
इस सीजन साईं सबसे अधिक 617 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर विराजमान हैं तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल लिस्ट में 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 500 रन के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। बता दें कि गुजरात की बल्लेबाजी इन तीन खिलाड़ियों पर काफी निर्भर करती है।
गेंदबाजी में प्रसिद्ध का राज
इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान की तिकड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आईपीएल 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं, शुरुआती ओवर में मोहम्मद सिराज लगातार अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान भी लगातार टीम को विकेट दिला रहे हैं।
फास्ट बॉलिंग विभाग के अलावा स्पिन में आर. साई किशोर और राशिद खान भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के द्वारा डीसी के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम में किसी भी तरह के कोई बदलाव की उम्मीद मुश्किल ही दिख रही है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साईं सुदर्शन
ये भी पढ़ें- GT vs LSG: इन फॉर्म गुजरात पर भारी पड़ेंगे लखनवी नवाब, या जीतकर बचाएंगे सम्मान, एक क्लिक में जानिए सारी जानकारी
Tagged:
GT vs LSG IPL 2025ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर