''ये चोकर टीम है'', DC को दिल्ली में मिली तीसरी हार, KKR ने 14 रन से चटाई धूल तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
Published - 29 Apr 2025, 06:28 PM

DC vs KKR : दिल्ली कैपिट्ल्स को अपना होम ग्राउंड रास नहीं आ रहा है. एक बाद एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन का अपना 10वां मुकाबला कोलकाता के खिलाफ अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला. कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग का विकल्प चुना. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. लेकिन, दिल्ली की इस लक्ष्य का पीछा करते हुए DC सिर्फ 190 रन ही बना सकी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की इस शर्मनाक हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए. एक्स पर जमकर ट्रोल किया.
DC vs KKR : केकेआर ने दिल्ली को दिल्ली में 14 रनों से चटाई धूल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/29/AKa7q37NNjzKyWMiEQes.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मुकाबले जीते थे. लेकिन, उसके बाद टीम की गाड़ी जीत के पथ से उतर गई. खासकर अपने घर में. बता दें कि आईपीएल का 48वां मुकाबला दिल्ली और कोलकाता (DC vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में डीसी ने अपने होम ग्राउंड में हार का चौका लगा दिया. जबकि अरूण जेटली स्टेडियम में तीसरी हार है. इससे पहले आरसीबी ने 6 विकेट से शिकस्त दी थी. तो वहीं मुंबई ने दिल्ली 12 रनों से धूल चटाई थी.
बता दें कि पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक पोरेल 4 रन पर आउट हो गए तो वहीं फॉफ डुप्लेसिस ने 62 रनों पारी खेली. कप्तान अक्षर 43 रनों का सहयोग दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. जिसकी वजह से दिल्ली को 14 रनों से हार मिली. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने डीसी को जमकर बुरा-भली का.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिक्शन
DELHI CAPITALS ❌CHOCKERS ✅ #KKRvsDC
— CricInfinity (@HawkkEyeee) April 29, 2025
Started backing Delhi Capitals a bit for the title, and... pic.twitter.com/cvT9hGTrXA
— Silly Point (@FarziCricketer) April 29, 2025
Delhi Capitals 🤡 #DCvsKKR pic.twitter.com/jWzmpjy451
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🦇 (@printf_meme) April 29, 2025
Are we repeating 2021 arc or Delhi capitals is a bigger choker than us
— Raj (রাজ) (Semi - Active ) (@IctFan2002) April 29, 2025
यह भी पढ़े: वैभव सूर्यवंशी को दूसरा पृथ्वी शॉ बनने से रोक सकता है ये शख्स, नहीं तो भरी जवानी में करियर बर्बाद होना तय
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर