दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा, अक्षर पटेल को करना होगा बस यह काम
Published - 06 May 2025, 12:01 AM

DC Qualification Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले डीसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था लेकिन वह 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना सकी। उम्मीद थी कि हैदराबाद इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन बारिश के कारण अंत में यह मैच रद्द करना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं कि अब डीसी किस तरह से प्लेऑफ में क्लालिफाई (DC Qualification Scenario) कर सकती है।
डीसी की प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा

अक्षर पटेल की कप्तानी डीसी (DC Qualification Scenario) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। मगर लगातार 4 मुकाबले जीतकर अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची डीसी को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा और यही से टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इस मुकाबले के बाद डीसी ने कुल 6 मुकाबले खेले थे जिसके 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली तो एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं, 2 मैच डीसी उस हार के बाद जितने में कामयाब रही।
हालांकि, फिलहाल डीसी (DC Qualification Scenario) के 11 मैच में 6 जीत के साथ 13 अंक हैं, जिसके बाद वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। डीसी के अभी 3 मुकाबले शेष हैं और अगर वह सभी मुकाबलों को जितने में कामयाब रहती है तो आसानी से प्लेऑफ (DC Qualification Scenario) में जगह बना लेगी, लेकिन उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे ताकि वह 17 अंकों तक पहुंच सके। अगर डीसी (DC Qualification Scenario) अगले तीन में से दो मुकाबले गंवा देती है तो फिर ऐसे में उन्हें नेट रन रेट और अन्य परिणामों के भरोसे बैठना होगा।
हैदराबाद हुई बाहर
डीसी बनाम हैदराबाद मुकाबला रद्द होते ही सनराइजर्स हैदराबाद आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। दरअसल, एसआरएच के फिलहाल 7 अंक हैं और उसके 3 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर वह सभी 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो इसके बावजूद वह सिर्फ 13 अंकों तक ही पहुंच सकेगी, जिसपर प्लेऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन हैं। वहीं, हैदराबाद के अलावा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, वह अन्य टीमों के परिणामों में अभी भी असर डाल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- SRH vs DC: दिल्ली बनाम हैदराबाद में बारिश बनी विलन, मैच हुआ रद्द, जानिए किसको हुआ नुकसान किसे हुआ फायदा
Tagged:
DC Qualification Scenario IPL 2025 SRH vs DC