CSK vs PBKS: हारती CSK को मिला तिनके का सहारा, धोनी ने दिग्गज खिलाड़ी को बुलाया वापस, प्लेइंग XI में किया शामिल
Published - 29 Apr 2025, 12:59 PM

Table of Contents
CSK Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से होगी। यह मैच बुधवार 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं क्योंकि इस टीम को शुरुआती 9 मुकाबलों में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि सिर्फ दो मुकाबलों में येलो आर्मी जीत हासिल कर सकी है।
पिछले मुकाबले में भी चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह पंजाब किंग्स के खिलाफ कुछ बड़े बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पंजाब के विरुद्ध चेन्नई की प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted Playing XI) में क्या-क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन की हो सकती है वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस सीजन अश्विन ने चेन्नई के लिए सात मुकाबलों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए थे तो 9.29 की महंगी इकॉनमी से रन भी खर्च किए थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भी अश्विन का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। इस अनुभवी स्पिनर की वापसी के बाद चेन्नई की टीम का स्पिन विभाग पहले से काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
दीपक हुड्डा को उठानी होगी जिम्मेदारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस सीजन उन्होंने चार पारियों में 7.25 की साधारण औसत और 74.35 के खराब स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 29 रन बनाए हैं। जिन उम्मीदों के साथ चेन्नई ने ऑक्शन में दीपक हुड्डा पर 1.70 की बोली लगाई थी अभी तक वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके हैं।
हालांकि, सीएसके (CSK Predicted Playing XI) टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि पंजाब किंग्स के खिलाफ सीनियर बल्लेबाज दीपक हुड्डा अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे और इस बार बल्ले से धमाकेदार पारी खेलकर टीम को दो अंक दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नहीं चल रही चेन्नई की बल्लेबाजी
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) की लगातार हार का मुख्य कारण उनकी बल्लेबाजी है क्योंकि रचिन रवींद्र का प्रदर्शन अभी तक बेहद साधारण रहा है तो शेख रशीद भी बड़ी पारी खेलने में अभी तक फेल रहे हैं। वहीं, आयुष म्हात्रे को लगातार अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन वह इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। जबकि टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद पूरा दबाव रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के कंधों पर आ जाता है जिसके कारण वह मध्य ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करने से बचते दिखाई देते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी भी निचले क्रम में आकर कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। टीम की बल्लेबाजी लगातार मौकों पर फेल होती रही है, जिसका खामियाजा उन्हें दो अंक गंवाकर उठाना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुड्डा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2025 के बीच टीम के नए कप्तान का ऐलान, 32 साल के इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल
Tagged:
CSK Playing XI CSK vs PBKS IPL 2025