IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के नियमों को जानने के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेसब्र हैं। बीसीसीआई ने पिछले महीने के अंत में इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई। इस दौरान खिलाड़ियों को रिटेन करने पर चर्चा हुई। वहीं, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि टीमें कितने खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रख सकती है।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इतने खिलाड़ी कर सकती हैं टीमें रिटेन

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाली है। जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान हो सकता है। साल 2022 में आखिरी बार मेगा ऑक्शन करवाया गया था।
  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई मामलों पर खूब चर्चा हो रही है। खिलाड़ियों के रिटेन करने से लेकर आरटीएम नियमों के इस्तेमाल तक हर चीज के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं।
  • पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई मीटिंग में कुछ फ्रेंचाइजी के मालिकों ने बोर्ड से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मांगी थी।

IPL 2025 नीलामी में इस होगा RTM कार्ड का इस्तेमाल!

  • वहीं, अब खबर है कि टीमों को छह खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने रखने के लिए मंजूरी मिल गई है। क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मेगा नीलामी से पहले BCCI टीमों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है।
  • इसके अलावा कुछ टीमों के सीईओ ने भी बीसीसीआई से आरटीएम नियम का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था, जिसके लिए बोर्ड हरी झंडी देने का फैसला कर रहा है।
  • हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इन नियमों में बदलाव को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने भी आरटीएम (राइट टू मैच) का प्रयोग करने की गुजारिश की थी।

इम्पैक्ट प्लेयर से मिला कप्तानों को छुटकारा?

  • गौरतलब है कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाईजईयों के पर्स वैल्यू में भी वृद्धि की है। रिपोर्ट के माने तो टीमें 120 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में उतर सकती है।
  • इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के साथ ही अगला संस्करण खेला जाएगा। मालूम हो कि कई खिलाड़ियों ने इस रूल का विरोध किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई इसको हटा सकता है।

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के फाइनल में हारने पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, उनकी मां को लेकर कही दी ऐसी बात, हैरत में भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नए उपकप्तान, तो 3 ऑलराउंडर्स का पहला विदेशी दौरा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!