DC vs GT Match Prediction: गुजरात के हाथों में दिल्ली की किस्मत, किस खेमे में पसरेगा मातम, कौन होगा खुश, यहां जानिए सब कुछ
Published - 17 May 2025, 05:09 PM | Updated - 17 May 2025, 05:18 PM

Table of Contents
DC vs GT Match Prediction : आईपीएल 205 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT Match Prediction) के बीच होगा. यह मैच रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम में साढे सात बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों से जुड़ी हार छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
DC vs GT Match Prediction: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को जीत जरूरी

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में आगाज शानदार किया था. अक्षर पटेल की कप्तानी शुरुआती 4 मैचों में जीत मिली. लेकिन, उसके बाद दिल्ली की गाड़ी थम सी गई. दिल्ली के लिए जीत के लाले पड़ गए हैं. अगर डीसी की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो गुजरात के खिलाफ हर हाल में मैज में जीत दर्ज करनी होगी.
क्योंकि. गुजरात मैच हार भी जाती है तो उसके पास 16 अंक है. बाकी बचे मैचों में जीतकर क्वालिफाई कर सकती है. लेकिन, दिल्ली के पास 13 अंक और 3 मैच बाकी है. अगर, ये मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लाले पड़ सकते हैं. ऐसे में अक्षर पटले की कोशिश रहेगी कि हर हाल में जीत दर्ज की जाए.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी ?
दोनों टीमों के बीच किस टीम का पलटा भारी रहेगा. मैच से पहले यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन, दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों में अच्छी फॉर्म में है. हेड टू हेड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें दिल्ली को 3 और गुजरात को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है.
रविवार को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली कैपिल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT Match Prediction) के बीच खेले जाने वाले मैच में वैदर की बात करे तो फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि मौसम एक दम साफ रहने वाला है. बारिश होनी की भी कोई संभावना नहीं है. फैंस को बिना अड़चन के पूरा मैच देखने को मिलेगा.
DC vs GT Match Prediction : पिच रिपोर्ट
अरूण जेटली स्टेडियम में बनी पिच के रिपोर्ट कार्ड की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहता है. मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है. जिसकी वजह से चौका- छक्का बटौरना आसान है. यहां हमेशा हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर 200 रनों का आकंड़ा आसानी से छुआ जा सकता है. पिछले मैच में 205 रन बने थे. वहीं गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है. मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स को मदद मिलना शुरु हो जाती है.
दोनों टीमों के Key Battles
DC : करुण नायर, , अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल
GT : साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद सिराज
DC vs GT : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI : करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर) शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा
Tagged:
DC vs GT Match Prediction dc vs gt head to head Weather and pitch Reports DC Playing-11 Rajat Patidar axar patel