GT vs PBKS: अहमदाबाद में बारिश होगी या बरसेंगे रन? जानिए पिच और मौसम के ढंग

Published - 24 Mar 2025, 11:43 AM

GT vs PBKS Weather Pitch Report
GT vs PBKS Weather Pitch Report Photograph: (Google Images)

GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 5वां मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम साढे सात बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ? कहीं बारिश को नहीं करे देगी मैच का मजा किरकिरा ?

GT vs PBKS: मंगलवार को अहमदाबाद में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

GT vs PBKS: मंगलवार को अहमदाबाद में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
GT vs PBKS: मंगलवार को अहमदाबाद में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज Photograph: ( Google Image )

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले से पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है. क्या इस मैच में बारिश कोई अंड़चन पैदा कर सकती है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं.

क्योंकि, क्रिकेट प्रेमी मैच का लुफ्ट बिना किसी रूकाबट के उठा सकेंगे.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक (IMD) बारिश होने की संभावना सिर्फ 0 फीसद है वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है. ह्यूमिडिटी 19 फीसद रहेगी जो खिलाड़ियों को उमस से राहत पहुंचाएगी जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

Pitch Report: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी रनों की वर्षा

Pitch Report: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी रनों की वर्षा
Pitch Report: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी रनों की वर्षा Photograph: (Google Images)

अहमदाबाद की पिच के नाम से बल्लेबाजों के मुंह में पानी आता है. क्योंकि, यह पिच बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह अनुकूल है. पिच एक दम सपाट है. बल्ले पर गेंद एक अच्छी तरह से आती है. जिसका फायदा उठाते हुए बैटर्स खूब बाउंड्रियां बटोरते हैं. यहा फैंस को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 233/3 है. जीटी ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.वहीं गेंदबाजों की बात करें तो पुरानी बॉल होने पर यहां बॉलर्स को भी मदद मिलती है. जहां गेंदबाज विकटे चटका सकते हैं.

बता चले कि इस मैदान पर काली मिट्टी, लाल मिट्टी और काली- लाल दोनों मिट्टी से बनी कई पिचें है. मैच से पहले यह कह पाना मुश्किल है कौन-सी बनी मिट्टी पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) का मैच खेला जाएगा. उसका पता तो मैच के चंद घंटों पहले ही लग पाएगा.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के शुरूआती मैच में ही इन 3 खिलाड़ियों ने तोड़ा दम, खराब प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की राहें की मुश्किल

Tagged:

gt vs pbks IPL 2025 Weather and Pitch Report AHMEDABAD
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर