PBKS vs DC: जीत की हैट्रिक पर होगी पंजाब की नजरें, तो दिल्ली करना चाहेगी वापसी, यहां जानिए मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी
Published - 07 May 2025, 05:35 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) से होने जा रही है। धर्मशाला के मैदान पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
लगातार दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद अक्षर पटेल एंड कंपनी की नजरें अभियान में वापसी करने पर होगी। दूसरी ओर, पीबीकेएस यह मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। इससे पहले आइए जानते हैं भिड़ंत (PBKS vs DC) से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
जीत की पटरी में लौटना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण धुल गया, जिसके चलते दोनों टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान डीसी बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। दिल्ली के इस प्रदर्शन ने दर्शकों को भी काफी निराश किया, जिसकी वजह से टीम को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
अब अगर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम को पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। पीबीकेएस के युजवेंद्र चहल, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई की ये चौकड़ी दिल्ली को कड़ी चुनौती देगी।
PBKS vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब 33 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 पंजाब ने अपने नाम दर्ज किए। जबकि दिल्ली 16 मैच ही जीत पाई।
वहीं, धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का चार बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पंजाब और दिल्ली दो-दो मैच जीतने में सफल रही है। वीरवार को खेले जाने वाले PBKS vs DC मैच में भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
प्रभसिमरन सिंह बनाम मिचेल स्टार्क
पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले कुछ मुकाबले में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी की सभी के दिलों में छोड़ी है। PBKS vs DC में उनके सामने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की चुनौती होगी, जो प्रभसिमरन सिंह को पवेलीयन वापिस भेजने की कोशिश करेंगे।
केएल राहुल बनाम युज़वेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के पास स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। पंजाब किंग्स के धाकड़ स्पिनर युज़वेंद्र चहल के सामने सधी हुई बल्लेबाजी कर वह उन पर दबाव बनाने की फिराक में होंगे।
कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
आईपीएल 2025 के अब तक चार मैच बारिश से प्रभावित हो चुके हैं। इस दौरान दो मुकाबले बिना किसी परिणाम के रद्द करने पड़े। PBKS vs DC भिड़ंत में मौसम भी अहम भूमिका निभाएगा। Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक वीरवार को धर्मशाला में बारिश की 75 प्रतिशत संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की उम्मीद है।
वहीं, अगर बात की जाए पिच की तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से खिलाड़ी बड़े शॉट्स खेलते नजर आते हैं। जबकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11ः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11ः करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी का करियर हुआ पूरी तरह से खत्म! अब Team India में नहीं होगी वापसी
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs Dc axar patel shreyas iyer