RCB vs CSK Preview: प्लेऑफ़ से बाहर चेन्नई, क्या बिगाड़ेगी RCB का खेल, एक क्लिक में यहां जानिए हर जरूरी बातें

Published - 02 May 2025, 04:21 PM | Updated - 02 May 2025, 06:09 PM

RCB Vs CSK

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 52वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से सामना होगा। दस में से सात मैच जीतकर रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है। अगर आरसीबी अपना अगला मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह अपनी दावेदारी लगभग पक्की कर लेगी।'

दूसरी ओर, पांच बार चैंपियन टीम सीएसके के नोकआउट राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करने का सपना चकनाचूर हो गया है। लेकिन इसके बाद चेन्नई का लक्ष्य अपने बाकी बचे मैच जीतकर अभियान का शानदार अंत करना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इससे पहले आइए जानते हैं RCB vs CSK मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

प्लेऑफ़ में जगह पक्की करना चाहेगी RCB

Rcb Ipl 2025

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। दस में सात मैच जीतकर उसने प्लेऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब अगर आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो उसके खाते में कुल 16 अंक हो जाएंगे, जिसे वह नोकआउट के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।

दूसरी ओर, सीएसके का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। दस मैच में वह सिर्फ चार अंक ही जुटा पाई है, जिसकी वजह से उसे प्लेऑफ़ से बाहर होना पड़ा। हालांकि, अब चेन्नई का लक्ष्य RCB vs CSK मैच जीतकर बेंगलुरु के समीकरण बिगाड़ने का होगा।

किस टीम का पक्ष होगा भारी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हमेशा से ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता रहा है। हर साल प्रशंसक इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईपीएल में आरसीबी का 35 मुकाबलों में सीएसके से सामना हुआ, जिसमें से वह 12 बार ही जीत दर्ज कर पाई। जबकि 21 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

इस दौरान एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन बेंगलुरु की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि RCB vs CSK मैच में रजत पाटीदार की टीम धमाल मचा सकती है।

इन खिलाड़ियों की जगह बनाएगी RCB vs CSK मैच को दिलचस्प

विराट कोहली बनाम खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक खेले गए दस मुकाबलों में वह छह अर्धशतक जड़ चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी किंग कोहली तूफ़ानी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उन्हें रोकने की जिम्मेदारी धाकड़ गेंदबाज खलील अहमद पर होगी। आईपीएल 2025 में वह सीएसके लिए किफायती साबित हुए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस बनाम जोस हेजलवुड

डेवाल्ड ब्रेविस अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से जोश हेजलवुड पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। आरसीबी के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2025में शानदार प्रदर्शन किया है। सीएसके (RCB vs CSK) के खिलाफ भी वह अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का गवाह एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। अगर इस मैदान की पिच की बात की जाए तो ये बैटर्स के लिए मददगार साबित होती है। इसलिए RCB vs CSK मैच में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। वहीं, गेंदबाजों के लिए यहां विकेट हासिल करण काफी चुनौतीपूर्ण होता है। 3 मई को बेंगलुरु में बारिश की 50 प्रतिशत संभावना जताई गई है। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

GET IT ON Google Play