CSK vs MI prediction: गुरू और चेले के बीच वानखेड़े में होगी कड़ी टक्कर, यहां जाने कौन- किस पर पड़ेगा भारी

Published - 19 Apr 2025, 02:20 PM

CSK vs MI prediction :  गुरू और चेले के बीच वानखेड़े में होगी कड़ी टक्कर, यहां जाने कौन- किस पर पड़े...
CSK vs MI prediction : गुरू और चेले के बीच वानखेड़े में होगी कड़ी टक्कर, यहां जाने कौन- किस पर पड़ेगा भारी Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 के 38वें मैच में आमने-सामने होंगी.यह मैच रविवार (20 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर इस मैच में उतर रही हैं. MI ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किया था और 4 विकेट से मैच जीता था. हार्दिक पांड्या ऐसे में चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे. आइए इस मैच से पहले जुड़ी तमाम छोड़ी बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं कौ-सी टीम मार सकती है और किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?

CSK vs MI prediction : कौन होगा टॉस का बॉस ?

CSK vs MI prediction : कौन होगा टॉस का बॉस ?
CSK vs MI prediction : कौन होगा टॉस का बॉस ? Photograph: (Google Images)

आईपीएल में शाम के मुकाबले में टॉस अभी तक काफी निर्णायक साबित हुआ है. क्योंकि, टॉस का जीतना-हारना मैच के लिए काफी अहम होता है. ओस के डर से पहले टॉस जीतने वाली टीमें बैटिंग करना पसंद करती है. क्योंकि, बॉलिंग करने में मुश्किल होती है जबकि रन चेज करना आसान होती है. इस प्लानिंग के तहत टीमों को जीत भी मिली है. ऐसे में कप्तान धोनी-हार्दिक पांड्या देखे किस रणनीति को अपनाते हैं.

पॉवरप्ले में किसका बजेगा डंका

आईपीएल 2025 में एक चीज ने अभी तक सबको हैरान किया है. जिस टीम ने भी पॉवरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अधिक रन बनाए हैं. उस टीम को जीत मिली है. पॉवरप्ले के 6 ओवर्स में ही मैच का रूक क्लियर हो जाता है कौन-सी टीम मैच जीत सकते हैं. वहीं जो भी टीम इस मैच में शुरुआत 6 ओवर्स को अच्छे खेलने में सफल रहती है उस टीम को विजय प्राप्त हो सकती है. धोनी इसके माहिर है तो पांड्या भी उनके चेलते हैं ऐसे में देखना होगा कि गुरू और चेने में कौन बाजी मार पाता है.

ये बल्लेबाज छोड़ सकते हैं अपना प्रभाव

धोनी ने अपनी कप्तानी में 20 साल शेख रशीद को लखनऊ के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया. जिन्होंने पहले ही मैच में अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया. 19 गेंदों में 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं बाएं हाथ के कीवी बल्लेबाद रचिन रविंद्र वानखेडे का स्टेडियम काफी सूट करता है. इस मैच में वह अपना प्रभाव छोड़ सकते है. जबकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इस मैदान से भली-भांती परिचत है. वहीं फ्लॉप चल रहे मुंबई के राजा माने जाने वाले रोहित शर्मा पर भी सबकी नजर रहेगी. भले ही वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हो. अगर उनका बल्ला चला तो धोनी बखूबी जानते हैं वो क्या करने की काबिलित रखते हैं.

इन गेंदों के बीच देखने को मिल सकती है टक्कर

मुंबई-चेन्नई के पास स्टार गेंदबाजों की भरमार है. जिन्होंने 18वें सीजन में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. चेन्नई के स्पिनर गेंदबाद नूर अहमद ने जबरदस्त बॉलिंग की है. उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. जबकि खलील ने इतने ही मैचं में 11 विकेटे चटकाई है वहीं ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. वहीं मुंबई की बात करे तो कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में लय में दिख रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वहीं कर्ण शर्मा को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. होम ग्राउंड में चेन्नई के लिए काल बन सकते हैं. पिछले मैच में देखा गया था कि उन्होंने मैच विनिंग परफॉर्म किया था.

CSK vs MI : हेड टू हेड

मुंबई और चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. धोनी की कप्तानी ने 5 बार टाइटल टाइल जीता है. जबकि मुंबई रोहित की कप्तानी में भी इतनी बार टाइटल जीतने में सफल रही है. ऐसे में दोनों टीमों में किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. हेड टू हेड भी इस बात का ईशारा कर रहे हैं. दोनों टीमों की हार जीत में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. बता दें कि मुंबई-चेन्नई के बीच अब तक हुए 38 मैच खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 20 मैच जीते और चेन्नई ने 18 मुकाबलों में बाजी मारी है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार हो सकती है

CSK की संभावित प्लेइंग-XI : शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

MI की संभावित प्लेइंग-XI : रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा

यह भी पढ़े: VIDEO: तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने पीठ- पीछे मनाया जश्न, गुस्से में नजर आई धनश्री तो एक्स हस्बैंड के लिए दिया ऐसा रिएक्शन

Tagged:

IPL 2025 head to head MI Playing XI CSK vs MI CSK Playing XI
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर