RR vs LSG preview: टॉप-4 पर लखनऊ की नजर, तो राजस्थान के लिए टूर्नामेंट लगा दांव पर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Published - 18 Apr 2025, 12:35 PM

RR vs LSG

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 36वें मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। शनिवार को जयपुर में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपने पिछले मैच में शिकस्त झेलने के बाद इस मैच में उतर रही है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की तलाश में होगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं RR vs LSG मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

राजस्थान को सुधारनी होगी अपनी गलती

yashasvi jaiswal ipl 1

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया है। मध्यक्रम और शीर्षक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी पारियां खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत तो दिए, लेकिन वे इसे बरकरार रखने में नाकामयाब हुए। अब अगर राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

मार्श-पूरन बनेगे राजस्थान के लिए काल!

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श और निकोलस पूरन का प्रदर्शन शानदार रहा है। मौजूदा सीजन में इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा है। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजों के खिलाफ भी ये खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा भी आरआर के गेंदबाजी क्रम के लिए काल साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक कई प्रभावशाली पारियां खेली है। लेकिन इस बीच सभी की नजरें कप्तान ऋषभ पंत पर होगी, जो सात मैच की छह पारियों में 103 रन ही बना पाए है। उनकी इस फ्लॉप पारी ने दर्शकों को खासा निराश किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि RR vs LSG मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

इन खिलाड़ियों की जंग बनाएगी RR vs LSG मैच को रोमांचक

मिचेल मार्श बनाम जोफ्रा आर्चर

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। छह मैच की छह पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत से 295 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रन का रहा। हालांकि, पिछले मुकाबले में वह महज 30 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए, जिसके बाद RR vs LSG मैच में उनसे तूफ़ानी पारी की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मिचेल मार्श को पावरप्ले में आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।

यशस्वी जायसवाल बनाम दिग्वेश सिंह राठी

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फ़ॉर्म में वापसी कर चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। RR vs LSG मैच में भी वह इसी लय के साथ उतरना चाहेगी। मगर लखनऊ सुपर जायंट्स के इन-फॉर्म स्पिनर दिग्वेश राठी का सामना करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

निकोलस पूरन बनाम वानिंदु हसरंगा

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले निकोलस पूरन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी क्रम पर कहर बरपाते नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को काफी परेशान किया है। ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट वानिंदु हसरंगा को भेज सकती है।

कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?

जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यह काफी संतुलित है। यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। लेकिन बाउंड्री बड़ी होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए बड़े शॉट्स खेल पाना मुश्किल होता है। नजर डाले मौसम के हाल पर तो शनिवार को बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हालांकि, खिलाड़ियों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच मात्र 23 साल के इस खिलाड़ी ने मचाया हड़कंप, 24 छक्के जड़ते हुए मात्र 26 गेंदों में शतक जड़ मचाया हाहाकार

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही एमएस धोनी का बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की कराई CSK में एंट्री, इस चोटिल खिलाड़ी की लेगा जगह

Tagged:

rishabh pant Sanju Samson IPL 2025 RR vs LSG