Rishabh Pant: आईपीएल 2024 अगले महीने 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कार एक्सीडेंट के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्होंने एक साल से अधिक समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन अब वह पहले से ज्यादा फिट हैं, इसलिए वह आईपीएल 17 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. लेकिन आगामी सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें लेकर जो अपडेट सामने आई है, वो फैंस को दुखी कर सकती है.
Rishabh Pant को लेकर आई बड़ी खबर
चोट के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सके थे. उनकी जगह टीम की कमान डेविड वॉर्नर को सौंपी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन से बात करते हुए की. उन्होंने कहा कि पंत आईपीएल 2024 के लिए फिट हो जाएंगे और पहले मैच से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. चोट के कारण पहले सात मैचों में उनका पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर रहेगा.
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने पंत को लेकर दी बड़ी अपडेट
हालांकि, उन्होंने कहा है कि ऋषभ (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 के पहले हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देता है, उसके आधार पर फैसला लेंगे. पार्थ जिंदल ने कहा- ''ऋषभ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट होने की संभावना है. वह आईपीएल में खेलते हैं और पहले मैच से ही टीम का नेतृत्व करते हैं. पहले सात मैचों में वह सिर्फ बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर नजर आएंगे. फिर हम इस आधार पर निर्णय लेंगे कि उनका शरीर किस तरह प्रतिक्रिया करता है." फिलहाल इस बयान एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, विकेटकीपर के तौर पर अभी फ्रेंचाइजी उन पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
Rishabh Pant प्रैक्टिस में बहा रहे हैं जमकर पसीना
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं. पंत नेट्स में बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग तक की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसके अलावा अगर दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच की बात करें तो टीम की कप्तानी पंत ने की. 23 मार्च से शुरू करेगी अपना अभियान दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स से होगा. इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर भी आईपीएल के शुरुआती हाफ के मैच नहीं खेल पाएगी.
ये भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान