ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं दिखते बुमराह और सिराज

author-image
Sanjeet Singh
New Update
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस लीग का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस कैश-रिच लीग में एक तरफ जहां बल्लेबाजों के बल्ले से खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है तो दूसरी तरफ गेंदबाज अपनी गेंद से कमाल करते हुए बल्लेबाजों का स्टंप्स उखाड़ ले जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में.

1. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक खेले 145 मैचों में 21.68 की औसत से 187 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने छह बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा है.

 2. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Dwayne Bravo Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 161 मैच की 158 पारियों में 23.82 की औसत से 183 विकेट झटके हैं. उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल लिए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा है. ब्रावो के करियर की इकॉनमी रेट 8.38 की रही. हालांकि, ब्रावो अब आईपीएल में नहीं खेलते लेकिव वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम प्रबंधन से जुड़े हुए हैं.

3. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

Piyush Chawla Piyush Chawla

मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 181 मैच खेले हैं और 180 पारियों में 26.79 की औसत से 179 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. 35 वर्षीय इस गेंदबाज ने दो बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का रहा है.

 4. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

Amit Mishra Amit Mishra

42 साल के अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 161 मैच खेले हैं और 23.84 की औसत से 173 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने चार बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.36 का रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 विकेट का रहा है. आईपीएल 2024 में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

5. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं. अश्विन ने आईपीएल में अब तक 197 मुकाबले खेले हैं और 194 पारियों में उन्होंने 28.66 की औसत से 171 विकेट हासिल किए हैं. जिसमें वह एक बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है. अश्विन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- यह है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, एक भारतीय तो संन्यास के बाद भी इस लिस्ट में कर रहा है राज

r ashwin Yuzvendra Chahal IPL 2024