IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान, जानिए किस नंबर पर है रोहित-विराट

author-image
Sanjeet Singh
New Update
IPL 2024

आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिनों का समय बचा है. 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होगा. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कप्तान की भूमिका सबसे अहम होती है, क्योंकि टी20 क्रिकेट में बहुत जल्द गेम बदलता है. आईपीएल इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को बड़े मुकाम तक पहुंचाया और खिताब जीता. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तानों के बारे में.

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

MS Dhoni MS Dhoni

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम टॉप पर है. धोनी 2008 आईपीएल सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे हैं और अब तक कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 133 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है. इस तरह उनका जीत प्रतिशत 58.84 का रहा है. उन्होंने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है. उन्होंने 16 सीजन में सबसे ज्यादा 14 बार अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाया है. धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma Rohit Sharma

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 साल के अपने कप्तानी करियर में पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. रोहित शर्मा ने 158 आईपीएल मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और 87 मैच जीते हैं. उनका जीत प्रतिशत 55.06 का रहा है. रोहित ने अपनी कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को आईपीएल का खिताब जीताया है.

 3. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर आते हैं. गंभीर ने कुल 129 मैचों में कप्तानी की और 55.03 के जीत प्रतिशत के साथ 71 मैच जीते. साथ ही 2012 और 2014 आईपीएल में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताया. उन्होंने कई सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व भी किया.

4. विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli Virat Kohli

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने कुल 143 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व किया और 46.15 के जीत प्रतिशत के साथ 66 मैचों में जीत हासिल की. कोहली ने साल 2016 में अपनी कप्तानी में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन ट्रॉफी जीतने में असफल रहे. 2022 आईपीएल से उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया.

5. डेविड वॉर्नर (David Warner)

David Warner David Warner

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर आते हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए कुल 69 मैच खेले, जिनमें से उन्होंने 35 मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. उनका जीत प्रतिशत 48.19 का रहा था. डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: यह है आईपीएल इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकार्ड, जिन्हें तोड़ने के लिए लग जाएंगे 7 जनम

Virat Kohli MS Dhoni IPL 2024