इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कई उभरते हुए सितारे अपने प्रदर्शन से धमाल मचाएंगे. एक तरफ एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपना आखिरी सीजन खेलेंगे तो दूसरी तरफ कई नए युवा खिलाड़ी अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू करने वाले हैं.
1. रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र को आईपीएल 2024 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. रचिन ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खूब सूर्खियां बटोरीं थी. 24 वर्षीय इस कीवी क्रिकेटर ने अपने पहले विश्वकप मैच में शतक जड़ा था और टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. बता दें कि, रचिन रवींद्र ने अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 पारियों में 133.75 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं और 6.68 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 24 वनडे मैचों में 820 रन बनाने के साथ-साथ 18 विकेट भी लिए हैं. एमएस धोनी की टीम को रचिन रवींद्र से इसी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
2. गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee)
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. गेराल्ड अपनी गति को लेकर खूब चर्चा में हैं और वह लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. गेराल्ड कोएत्जी को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक सिर्फ 4 टी20I मैच खेले हैं और 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 10 विकेट और 25 वनडे मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं.
3. स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson)
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अभी कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. जॉनसन ने बिग बैश लीग 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित किया था. बीबीएल 2023 में जॉनसन ने 11 मैचों में 14.47 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 19 विकेट लिए थे. जिसके बाद जॉनसन को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि, स्पेंसर जॉनसन ने अब तक खेले पांच टी20I मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
4. दिलशान मधुशंका (Dilshan Madushanka)
बाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियन ने ऑक्शन में 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा है. मधुशंका ने टी20I और वनडे प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 14 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.43 के इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मधुशंका ने अब तक खेले 21 वनडे मैचों में 37 विकेट झटके हैं. मधुशंका आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करते नजर आएंगे.
5. अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai)
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अज़मतुल्लाह उमरज़ई 2024 आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे. गुजारत फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में उमरज़ई को 50 लाख रुपये में खरीदा था. बता दें कि, उमरजई ने अब तक खेले 24 टी20I मैचों में 185 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 22 वनडे मैचों में 44.54 की औसत से 639 रन बनाए हैं और 13 विकेट भी लिए हैं.