IPL 2024: ये 5 कप्तान हैं आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े कलंक, जीत से कहीं ज्यादा टीम को दिलाई है शर्मनाक हार

Published - 13 Mar 2024, 07:30 AM

IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और यह टूर्नामेंट हमेशा से खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने का एक शानदार मंच रहा है. आईपीएल में कई खिलाड़ी एक कप्तान के रूप में सफल रहे हैं तो कई बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बारे में तो आप जानते ही हैं. ऐसे में हम आज आपको आईपीएल इतिहास के 5 सबसे असफल कप्तानों के बारे में बताते हैं.

  1. केविन पीटरसन

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था. 2009 आईपीएल में उन्हें आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था. वह शुरुआती 7 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल कर पाये थे. जिसके बाद उनकी जगह भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, पीटरनसन को 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तान बनाया था. उन्होंने 10 मैचों के लिए दिल्ली की कप्तानी की, लेकिन केवल एक ही मैच जीतने में सफल रहे. इस तरह केविन पीटरसन 17 मैचों में कप्तानी करते हुए महज 3 मैच ही जीत पाए, जबकि 14 में उन्हें हार मिली. उनका जीत प्रतिशत सिर्फ 17.64 रहा था.

  1. ब्रेंडन मैकुलम

Brendon Muccllum
Brendon Muccllum

आईपीएल का सबसे पहला शतक लगाने वाले ब्रेंडन मैकुलम को कोई कैसे भूल सकता है. उन्होंने आईपीएल के उद्घाटन सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जितना सफल रहे उतना ही आईपीएल में असफल रहे. उन्होंने 14 मैचों में आईपीएल टीमों की कप्तानी की, जिसमें वह महज तीन मैचों अपनी टीम को जीत दिला सके और 10 में हार का सामना किया. उनका जीत प्रतिशत 21.43 का रहा था.

  1. कुमार संगाकारा

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

श्रीलंका के सफल कप्तानों में से एक कुमार संगाकारा का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा. संगकारा ने आईपीएल में दो टीमों की कप्तानी की है. संगाकारा 2009 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया था और फिर वह 2013 में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान बने. हालांकि, वह 47 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ 15 मैचों में जीत हासिल कर सके और 30 मैच हारे. इस तरह उनका जीत प्रतिशत 31.91 का रहा था.

  1. महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने एक और खिलाड़ी हैं जिनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद, उन्हें आईपीएल में सफलता नहीं मिली. जयवर्धने ने आईपीएल में कुल 30 मैचों में तीन टीमों (किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरल, दिल्ली डेयरडेविल्स) का नेतृत्व किया और केवल 10 में जीत हासिल कर सके, जो बेहद निराशाजनक है. उनका जीत प्रतिशत 33.33 का रहा था.

  1. सौरव गांगुली

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है, लेकिन वह आईपीएल में एक कप्तान के रूप में फ्लॉप रहे. गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया का नेतृत्व किया. उन्होंने कुल 42 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ 17 मैच में जीत हासिल की और 25 मैच हारे. उनका जीत प्रतिशत 4.48 का रहा.

ये भी पढ़ें- IPL में इन 5 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में कई दिग्गज भी शामिल

Tagged:

IPL 2024