IPL 2024 में सबसे ज्यादा फ्रेंचाजियों को लूटने वाले इन 5 खिलाड़ी पर रहेंगी दुनियाभर की निगाहें, एक को तो करोड़ों में तौल चुकी है ये टीम

Published - 14 Mar 2024, 07:27 AM

IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस लीग का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 सीजन में इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी खेलने वाले हैं. दिसंबर 2023 में हुई मिनी नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए, जिसमें बोली लगाने के मामले में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर फ्रेंचाइजी से जुड़ा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2024 के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर सभी की नजरें रहने वाली है.

1. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

Mitchell Starc
Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलाकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है. जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए. स्टार्क 2023 वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से 16 विकेट चटकाए. बता दें कि, स्टार्क 2015 के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे. वह 2018 आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे. स्टार्क ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं और 20.38 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किया है.

2. पैट कमिंस (Pat Cummins)

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया को 2023 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीताने वाले कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान भी नियुक्त किया है. बता दें कि, पैट कमिंस आईपीएल में 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.95 की औसत से 379 रन बनाए हैं और 8.54 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 15 विकेट लिए थे.

3. सैम करन (Sam Curran)

Sam Curran
Sam Curran

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन आईपीएल 2024 में खेलने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सैम करन को आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह 2024 सीजन की नीलामी से पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. करन ने 2023 सीजन में 14 मैच खेले और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाने के साथ 10.22 के इकॉनोमी रेट से 10 विकेट लिए.

4. कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

Cameron Green
Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ग्रीन को 2024 आईपीएल नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया. उनकी आईपीएल में कीमत 17.50 करोड़ रुपये है. उन्होंने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था और मुंबई के लिए 16 मैच खेले थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक समेत 452 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 9.5 के इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए.

5. केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल आईपीएल 2024 में खेलने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा था और टीम की कप्तानी सौंपी. पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ के लिए 9 मैचों में दो अर्धशतक समेत 274 रन बनाए थे. बता दें कि, केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.78 की औसत और 134.42 के स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: ये 5 विदेशी खिलाड़ी अपने डेब्यू सीजन में मचाएंगे जमकर धमाल, एक का तो भारत में ही है दूसरा घर

Tagged:

IPL 2024 mitchell starc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.