IPL 2024 में कहर बरपाने के बावजूद T20 वर्ल्ड कप में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 में कहर बरपाने के बावजूद T20 वर्ल्ड कप में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण (IPL 2024) नाटकीय अंदाज में आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 20 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह बनाने के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 बेहद अहम है।

ऐसे में मौजूदा सीजन (IPL 2024) में कुछ खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वह प्रभावित करते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इन खिलाड़ियों का चयन विश्व कप टीम में हो सकता है।

वहीं, आज इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2024 (IPL 2024) के उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा तो बन सकते हैं, लेकिन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....

IPL 2024 के 3 स्टार भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप में आ सकते हैं पानी पिलाते नजर 

युज़वेंद्र चहल

  • राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 ((IPL 2024)) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। विपक्षी टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर वह सीजन में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
  • युज़वेंद्र चहल ने पांच मुकाबलों की चार पारियों में आठ विकेट झटकी है। इस दौरान उनका औसत 11.12 का रहा है, जबकि इकॉनमी 6.34 है। इस गेंदबाजी के बावजूद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं।
  • दरअसल, टीम इंडिया के पास स्पिन गेंदबाजी के लिए रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों का बेहतर विकल्प है। इनकी मौजूदगी में युज़वेंद्र चहल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है।

शिवम दुबे

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवम दुबे ने अपनी धुआंधार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि उनका चयन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है।
  • लेकिन उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम की पहली पसंद होंगे। इसलिए शिवम दुबे को अनदेखा किया जा सकता है।
  • जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या इंजर्ड थे, जिसके चलते शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, हार्दिक पंड्या की वापसी उनका टीम से पत्ता काट सकती है।

रिंकू सिंह

  • इस लिस्ट में तीसरा नाम उस बल्लेबाज का है जो हर तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने की क्षमता रखता है। आईपीएल 2023 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई।
  • लेकिन अब सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति की वजह से रिंकू सिंह को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
  • अटकलें लगाई जा रही है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का नाम नजर आ सकता है। ऐसे में अभी रिंकू सिंह की बैटिंग लाइनअप में कोई जगह ही नहीं बन पा रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Indian Premier League (IPL) Yuzvendra Chahal Shivam Dube Rinku Singh IPL 2024