SRH vs RR मैच में लगेगी छक्के-चौकों की झड़ी, या बारिश करेगी मुसीबत खड़ी, जानिए पिच-मौसम समेत किसका पलड़ा होगा भारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SRH vs RR मैच में लगेगी छक्के-चौकों की झड़ी, या बारिश करेगी मुसीबत खड़ी, जानिए पिच-मौसम समेत किसका पलड़ा होगा भारी

SRH vs RR: आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच 2 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. राजस्थान के पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए प्रयाप्त 16 अंक है. जबकि, हैदराबाद इस मैच को जीतकर अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को कैसा रहेगा हैदराबाज में पिच और मौसम का मिजाज?

हैदराबाद में बारिश बनेगी विलेन?

  • गुरूवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीमों के बीच जोरदार भिंड़त देखने को मिल सकती है. इस मैच में वेदर को लेकर फैंस को कोई घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बारिश कोई समस्या या संकट पैदा नहीं करेगी.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित मौसम एक दम साफ रहने की पूरी उम्मीद है. फैंस को किसी बिना रूकावट के दोनों पारियां देखने को मिलेंगी.
  • इस मैच में बारिश होने की संभावना शून्य है. हालांकि बादल भी छाए रहेंगे. वहीं अधिमतम तामपान 42 से 27 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाएं 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

SRH vs RR : मैच रिपोर्ट

  • हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां फैंस को मैदान पर जमकर चौके छक्के देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि इस मैच से पहले भी यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं.
  • पिच अगर सपाट रहती है तो बल्लेबाजों को मार खाने के लिए तैयार रहना होगा. क्योंकि, ऐसी पिचों पर बल्लेबाज जमकर रन कूटते हैं. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है. क्योंकि, दूसरी पारी में ओस के चलते गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • अंत में आते हैं कि कौन सी टीम SRH vs RR मैच में बाजी मार सकती है?  दोनों टीमों का IPL में कुल 18 बार भिंड़त हुई है. जिसमें राजस्थान और हैदराबाद 9-9 मैच जीतने में सफल रही है. जीत हार का ज्यादा अंतर नहीं है.
  • वहीं इस मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 3 हैदराबाद और 1 मैच राजस्थान ने जीता है. लेकिन. इस सीजन में राजस्थान फॉर्म में है. 9 में से 8 मैच जीतकर टॉप पर है. ऐसे में संजू सैमसन हैदराबाद के खिलाफ बड़ा खेला कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: शेट्टी के दामाद केएल राहुल को टी20 विश्व कप से निकाल फेंका बाहर, तो सपोर्ट में उतरा ये बॉलीवुड एक्टर, BCCI पर निकाला गुस्सा  

IPL 2024 Weather and Pitch Report SRH vs RR 2024