IPL 2024 SRH Playing XI: पैट कमिंस को मिली कमान, तो ट्रेविस हेड की हुई धमाकेदार एंट्री, अब ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 SRH Playing XI: पैट कमिंस को मिली कमान, तो ट्रेविस हेड की हुई धमाकेदार एंट्री, अब ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग XI

IPL 2024 SRH Playing XI: 2016 के बाद अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में बिल्कुल नए अंदाज और नए तेवर के साथ दिखने वाली है. टीम ने न सिर्फ अपनी जर्सी बिल्कुल अलग की है बल्कि नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ पिछले सीजन के मुकाबले काफी ताकतवर दिख रही है.

एसआरएच (SRH) के पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन हर बार टीम में संतुलन की कमी से जूझती दिखती है और प्रदर्शन के पैमाने पर फिसड्डी साबित होती है. इस साल नए कप्तान के साथ टीम बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही है. एसआरएच का पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता के साथ कोलकाता में ही है. आईए देखते हैं कि इस मैच में एसआरएच की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.

पैट कमिंस ने संभाली कप्तानी

  • एसआरएच लंबे समय से एक ऐसे कप्तान की तलाश में थी जो टीम संयोजन को बेहतर करते हुए बेहतर परिणाम दे सके. नीलामी में टीम की ये तलाश पूरी हो गई. एसआरएच ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ की राशि में खरीदते हुए उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया. पिछले सीजन एडन मार्कराम कप्तान थे.
  • पैट कमिंस का बतौर कप्तान बड़ा कद है. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 और विश्व टेस् चैंपियनशिप का फाइनल जीतवाया है. उन्हें किस खिलाड़ी से कैसे प्रदर्शन करवाना है और खुद कब टीम के लिए खड़ा होना है ये पता है और इसी का फायदा एसआरएच को हो सकता है.

IPL 2024 SRH Playing XI: ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

  • एसआरएच के स्कवॉड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हैं. इसलिए बतौर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए प्लेइंग XI (IPL 2024 SRH Playing XI) का चयन आसान नहीं होने वाला है.
  • कमिंस बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड को मौका दे सकते हैं. हेड का आईपीएल में अनुभव ज्यादा नहीं है लेकिन मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और बतौर ओपनर वे आईपीएल में सफल रहे हैं.
  • तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को भेजा जा सकता है. ये दोनों खिलाड़ी बेहद क्षमतावान हैं और मैच की स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
  • पांचवें नंबर पर पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भेजा जा सकता है. हेनरिक ने पिछले सीजन 12 मैचों में 448 रन बनाए थे.
  • छठे नंबर पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और 7 वें नंबर पर कप्तान पैट कमिंस खुद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
  • आठवें नंबर पर एसआरएच साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन या फिर वानिंदु हसरंगा में से किसी एक को मौका दे सकती है. ज्यादा संभावना है कि हसरंगा हों क्योंकि टीम में एक विश्व स्तरिय स्पिनर होना जरुरी है.
  • गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है. वहीं उमरान मलिक या फिर शहबाज अहमद में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 GT Playing XI: हार्दिक-शमी के नहीं होने से बढ़ी गुजरात की टेंशन, अब इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे शुभमन!

SRH संभावित प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, मार्को जानसन/वानिंदु हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/शाहबाज अहमद, टी नटराजन

IPL 2024 के लिए SRH स्कवॉड

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.

SRH का आईपीएल में प्रदर्शन

  • हैदराबाद की टीम 2008 से ही लीग का हिस्सा है. शुरुआती कुछ वर्षों में इसे डक्कन चार्जेस हैदराबाद के नाम से जाना जाता है. इसी टीम ने 2009 में आरसीबी को हराकर खिताब जीता था.  2013 में टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद हो गया. इसके मालिक भी बदल गए.
  • पिछले 10 साल में एसआरएच के प्रदर्शन पर गौर करें तो टीम ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था. इसके बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है.
  • टीम में लगातार कप्तान भी बदले हैं. वॉर्नर के बाद विलियमसन कप्तान बने. इसके बाद एडन मार्कराम को कप्तान बनाया गया. अब टीम की अगली और बड़ी उम्मीद पैट कमिंस से है.

ये भी पढे़ं- IPL 2024: 22 मार्च को भिड़ेंगे एमएस धोनी और विराट कोहली, जानिए CSK-RCB दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी 

pat cummins SRH IPL 2024 SRH Playing XI