T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले BCCI ने की ये शर्मनाक हरकत, इस गलती से टीम इंडिया नहीं जीतेगी ICC ट्रॉफी
Published - 22 Jan 2024, 07:52 AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के शुरू होने में अभी काफी महीने बचे हैं। 1 जून को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अभी से ही क्रिकेट प्रेमी इसके लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। फैंस इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके शुरू होने से पहले बीसीसीआई ऐसी गलती करने जा रहा है, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब गंवाकर चुकाना पड़ा सकता है। चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामल....
T20 World Cup 2024 से पहले BCCI ने की बड़ी गलती
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी है। आईसीसी ने विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में इसके मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई आईपीएल 2024 का आयोजन करेगा। वैसे तो अभी तक इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, मगर हाल ही में क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो 22 मई से 26 मई तक आईपीएल 2024 के मैच खेले जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले से टीम इंडिया को भारत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
IPL 2024 final likely to happen on May 26. India's first match in World Cup is on June 5 🇮🇳
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 22, 2024
Workload management? Will this hurt India? 🤯 #IPL2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/bGrsTnnaem
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
5 जून को खेलेगा भारत अपना पहला मैच
भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलना है। अगर 26 मई तक आईपीएल 2024 के मुकाबले खेले जाएंगे तो भारतीय खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिल पाएगा और इस वजह से विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, पिछले साल आईपीएल 2023 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड चली गई थी।
लेकिन पर्याप्त आराम नहीं मिल पाने के कारण भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान नहीं दे सके, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत को खिताब गंवाना पड़ा। ऐसे में अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले बीसीसीआई का यह फैसला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के गले का फांस बन सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर