RCB-Virat Kohli:आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले विराट कोहली की आरसीबी की फाइनल टीम तैयार हो गई है. आपको बता दें कि बैंगलोर का पिछला आईपीएल सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. इस सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई. ऐसे में आईपीएल 2024 में टीम अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli)समेत टीम के अंतिम 25 खिलाड़ी कौन होंगे .
नीलामी में RCB ने इन 6 खिलाड़ियों को खरीदा
आईपीएल नीलामी में आरसीबी (RCB) ने अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश की है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने अपने सभी स्लॉट भर लिए हैं और इस टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं. नीलामी में टीम ने कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया. इस दौरान टीम ने सबसे महंगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को खरीदा. इसके अलावा यश दयाल और टॉम कुरेन ने भी बड़ी बोली लगाई. नीलामी में लिए गए 6 खिलाड़ियों के अलावा ग्रीन और मयंक डागर को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया गया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नीलामी 2024 में 6 खिलाड़ी खरीदे - अल्ज़ारी जोसेफ (11.50 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), टॉम कुरेन (1.50 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख), सौरव चौहान (20 लाख).
फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे टीम की कमान
मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई थी. ऐसे में संभावना है कि वह इस सीजन में टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. हालांकि, पिछले साल कुछ मैचों में फाफ की गैरमौजूदगी में कोहली ने टीम की कमान भी संभाली थी.
आईपीएल 2024 के लिए RCB की पूरी टीम-
आकाश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भांडेगे, मयंक डागर (ट्रेड), मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विशाक विजय कुमार, विल जैक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मिली जगह, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस