IPL 2024 : आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को हुई. इस नीलामी में मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड तोड़ कीमतें मिलीं. कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 रुपये में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया. इस ऐतिहासिक नीलामी के साथ ही स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. हालांकि, स्टार्क के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड टूट सकता है. अगर इस नीलामी में दो भारतीय खिलाड़ियों के बेटे आते . ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन खिलाड़ियों के बेटों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
IPL 2024 की नीलामी में इन दो खिलाड़ियों पर लग सकती थी बड़ी बोली
दरअसल, यहां जिन दो भारतीय खिलाड़ियों की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ के बेटे सुमित द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग हैं. अगर ये दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बेटे आईपीएल 2024 की नीलामी में आते हैं. तो इन पर भारी बोली लग सकती थी. इन दोनों को शामिल करने के लिए सभी 10 टीमें काफी दिलचस्पी दिखाती . साथ ही इनको शामिल करने के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगा सकती थीं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सुमित द्रविड़ और आर्यवीर सहवाग का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
आपको बता दें कि हाल ही राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. इस पारी के दौरान समित ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए.
सहवाग के बेटे की बात करें तो आर्यवीर सहवाग ने कुछ दिन पहले कर्नाटक के अंडर-16 मैच में अपने पिता की झलक दिखाते हुए एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 104 गेंदों में 8 और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. हालांकि ये पारी छोटी थी. लेकिन सभी को आकर्षक करने वाली पारी थीं. इन बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 ( IPL 2024) की नीलामी में आते तो उनके लिए अच्छी बोली लग सकती थी.
दोनों खिलाड़ियों के बेटे कड़ी मेहनत कर रहे
राहुल द्रविड़ के बेटे समित की बात करें तो वह 18 साल के हैं. लेकिन उनका खेल एक समझदार वाला है. यही कारण है कि उन्हें राज्य स्तरीय क्रिकेट में लगातार मौके मिल रहे हैं और वह इन मौकों को भुना भी रहे हैं. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो वह जल्द ही भारत की अंडर 19 टीम में शामिल हो सकते हैं और आईपीएल में भी नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा आर्यवीर सहवाग की बात करें तो पिछले साल उन्हें दिल्ली की अंडर-16 टीम में जगह मिली थी. सहवाग चाहते हैं कि उनका बेटा आईपीएल में खेले. उनका बेटा भी यही चाहता है. उनका बेटा 15 साल का है और आईपीएल ( IPL 2024) में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.