New Update
SRH vs RR: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले SRH को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. पहले बैटिंग के लिए आई SRH की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 139 रन ही बना सीऔर हैदराबाद मैच को 36 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ एचआरएच फाइनल का टिकट भी मिल गया. आइए इस मुकाबले के कुछ हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं.
SRH vs RR Highlights: हैदराबाद – 175/3
SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || हैदराबाद – 68 / 3
- इस मुकाबले में शानदार लय में चल रहे अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला. उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर अपना शिकार बना लिया.
- पॉवर प्ले के5वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का जलवा एक बार और दिखने को मिला. वह SRH के बल्लेबाजों के लिए काल बनकर सामने आए.
- उन्होंने बैक टू बैक इस ओवर में 2 विकेट लिए और सेट बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (37)और एडन मार्करम (1) को चलता कर दिया
- छठें ओवर में 11 रन आए और 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए.
7 से 15 ओवर || हैदराबाद – 136/6
- 10वें ओवर में संदीप शर्मा गेंदबाजी करने आए. उन्होंने ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया और हेड को 34 रनों पर वापस लौटना पड़ा.
- युजवेंद्र चहल ने 11वें ओवर में किफायती गेंदबाजी की और मात्र 3 रन खर्च किए.
- आवेशा ने 14वें ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर हैदराबाज के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज नीतिश रेड्डी (5) और अब्दुल समद (0) को चलता कर दिया.
SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || हैदराबाद– 175/9
- निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. जिसकी वजह से SRH की आखिरी 5 ओवरों में 200 रनों का स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी.
- 16वें ओवर में आवेश ने मात्र 4 रन दिए.
- संदीप शर्मा ने 19वें ओवर में बड़ी मछली अपने जाल में फंसाई. उन्होंने 50 रनों पर खेल रहे एनरिक क्लासेन को चारों खाने चित्त कर क्लीन बोल्ड कर दिया.
- आखिरी ओवर में आवेश खान 6 रन खर्च किए. 20वें ओवर में उन्हें 2 सफलता मिली. जिसकी वजह से हैदराबाद 175 रन ही बना सकी.
SRH vs RR Highlights: राजस्थान – 201/3
दूसरी पारी
SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || राजस्थान – 51 / 1
- SRH के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में शानदार बॉलिंग करते हुए ब्रेक थ्रू दिलाया. उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कोहलर कैडमोर को 10 रनों पर चलता कर दिया और राजस्थान की रन गति पर शिकंजा करने का कार्य किया.
- पॉवर प्ले के आखिरी ओवर को बनाया बड़ा. जायसवाल ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बटौरे.राजस्थान की टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाने में सफळ रही.
7 से 15 ओवर || राजस्थान– 102/6
- 8वें ओवर में शाहबाद अहमद ने टीम दूसरी सफलता सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को 42 रनों पर वापस भेज दिया.
- कप्तान ने बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे अभिषेक शर्मा को गेंद थमाई. उन्होंने संजू सैमसन का बड़ा विकेट लेकर हैदराबाद कीदोबारा मैच में वापसी कराई
- वहीं 12वें ओवर की पहली गेंद पर शाहबाद ने बड़ी मछली को अपने जाल में फंसा लिया. उन्होंने शानदार लय में दिख रहे रियान पराग को 6 रनों आउट कर दिया
- इसी ओवर में उन्होंने आर अश्विन को विकेट पीछे आउट करवा दिया. क्लासेन की भी दाद देनी होगी. उन्होंने शानदार कैच लपका.
- अभिषेक ने 14वें की चौथी गेंद शिमरोन हेटमायर को 4 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
- 15वें ओवर में ध्रुव जरेल ने 2 चौकी मदद से स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 102 रनों तक पहुंचा दिया.
SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || राजस्थान– 139/7
- अंत में निरंतर विकेट गिरने की वजह से ओवर नेट रन रेट बढ़ता चला गया. राजस्थान को आखिरी 18 गेंदों में जीत के लिए 53 रन चाहिए थे.
- बल्लेबाज के रूप में पॉवेल और जुरेल क्रिकेट पर थे. टी नटराजन ने 17वें में कसी हुई गेंदबाजी की. पहली गेंद पर जुरेल को घायल कर दिया. जिसकी वजह से मैच को कुछ देर रोकना पड़ा. 23 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे थे.
- नटराजन ने 17वें की चौथी गेंद पर रोवमैन पॉवेल (6) को आउट कर दिया और 1 रन ही दिया.
- आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 48 रन चाहिए थे. जिन्हें बनाना संभव नहीं थी. अंत में SRH ने इस मैच को 36 रनों से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली.
यह भी पढ़े: VIDEO: SRH में सूर्यकुमार यादव! राहुल त्रिपाठी का NO-LOOK सिक्स देखा क्या? आ जाएगी सूर्या की याद