KKR की जीत के बाद टॉप-2 में कनफर्म हुई इन दोनों टीमों की जगह, तो अब खाली 2 बचे स्थान के लिए इन 4 टीमों में छिड़ी जंग
Published - 04 May 2024, 05:36 AM

Table of Contents
IPL 2024 Points Table: वानखेड़े में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल मुंबई इंडियंस को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 32 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर की बॉलिंग के सामने बुरी तरह से बिखर गई.
मुंबई 14.4 ओवर में 117 रनों पर ही ढेर हो गई और केकेआर ने इस मैच को 24 रनों से जीत लिया. जिसके बाद केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बस एक कदम दूर है. जबकि मुंबई की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. आइए इस जानते है कि मैच जीत जाने के बाद KKR आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में कितने पॉइंट्स हो गए हैं.
IPL 2024 Points Table: मुंबई की हाताल हुई बद से बदतर
- मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में केकेआर से 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एमआई की यह लगातार चौथी हार है. जबकि टूर्नामेंट की 8वीं शिकस्त है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 3 जीत और 8 मैचों में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है.
- इसी के साथ मुंबई आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है.
- इस प्रदर्शन के बाद मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई है. हार्दिक अपने आगामी मैच जीतकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकते हैं.
क्वालीफाई करने से बस एक कदम दूर है KKR
- मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर की टीम को 2 अंकों का फायदा हुआ है. इस मैच मिली जीत के बाद कोलकाता के 10 मैचों में 14 अंक हो गए हैं, क्वालीफाई करने के विए 16 अंक चाहिए. उसेसे केकेआऱ की टीम महज एक कदम दूर है.
- अगला मैच जीतते शाहरूख खान की टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी. जबकि अंक तालिका में राजस्थान की टीम 8 मुकाबले जीतकरइसी के साथ मुंबई आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) पहले पायदान पर विराजमान है.
- तीसरे स्थान पर लखनऊ और चौथे पायदान हैदराबाज है. दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है. लेकिन, रन रेट LSG का बेहतर है. जिसकी वजह से उन्हें तीसरे पायदान पर रखा गया है.
- वहीं टॉप-5 में धोनी की टीम CSK बनी हुई है. उनके 10 मैचों में10 पॉइंट्स है.
यहां देखिए IPL 2024 Points Table
Tagged:
IPL 2024 Points Table IPL 2024 MI vs KKR