IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को रौंदकर SRH समेत इन 4 टीमों को दी टेंशन, अचानक पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल
IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को रौंदकर SRH समेत इन 4 टीमों को दी टेंशन, अचानक पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

आईपीएल 2024 के हर रोमांचक मुकाबले के बाद प्वाइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) के समीकरण में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस बीच मौजूदा सीजन के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ, जिसमें उसने 9 रन से अपनी पांचवीं हार झेली। ऐसे में आइए जानते हैं PBKS vs MI मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) की स्थिति के बारे में?

IPL 2024 Points Table: पंजाब के खिलाफ जीत का मुंबई को हुआ फायदा

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 अंक तालिका(IPL 2024 Points Table)  में काफी फायदा हुआ है।
  • दरअसल, हार्दिक पंड्या की टीम नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस को आठवें और पंजाब किंग्स को नौवें नंबर पर आना पड़ा। मुंबई इंडियंस की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गई है।
  • दरअसल, अपने शेष मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर बैक टू बैक जीत दर्ज करती है तो वो टॉप में पहुंच जाएगी। बात की जाए अन्य टीमों की तो राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में मजबूत नजर आई है।
  • इसलिए वह इस समय अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा है। टूर्नामेंट का महज एक मैच जीतने वाली आरसीबी दसवें नंबर पर है।

PBKS vs MI मैच में पंजाब ने झेली पांचवीं हार

  • मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन का टारगेट सेट किया।
  • इसमें अहम योगदान सूर्यकुमार यादव की 78 रन की पारी का रहा। जवाब में पंजाब किंग्स बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए आशुतोष शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई कर तबाही मचा दी।
  • वह अकेले चट्टान की तरह क्रीज़ पर खड़े रहे और 210+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों पर दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
  • हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद मुंबई के गेंदबाज फिर पंजाब किंग्स पर हावी हुए और 183 पर ही पारी समेट दी। इसी के साथ हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 9 रन से जीत दर्ज की।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 7 6 1 0.677 12
2 KKR 6 4 2 1.399 8
3 CSK 6 4 2 0.726 8
4 SRH 6 4 2 0.502 8
5 LSG 6 3 3 0.038 6
6 DC 7 3 4 -0.074 6
7 MI 7 3 4 -0.133 6
8 GT 7 3 4 -1.303 6
9 PBKS 7 2 5 -0.251 4
10 RCB 7 1 6 -1.185 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां