KKR को रौंदकर 6 मैच जीतने वाली राजस्थान ने प्लेऑफ़ की ओर बढ़ाया कदम, तो इन 3 टीमों का खेल खत्म!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: KKR को रौंदकर 6 मैच जीतने वाली राजस्थान ने प्लेऑफ़ की ओर बढ़ाया कदम, तो इन 3 टीमों का खेल खत्म!

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें काफी रोमांच देखने को मिला। देशी-विदेशी खिलाड़ियों ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सीजन को और भी दिलचस्प बना दिया है। वहीं, मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स को चुनौती दी, जिसमें उसको हार झेलनी पड़ी। सोमवार को संजू सैमसन की टीम ने केकेआर को उसी के घर में मात दे दी। इसी के साथ RR ने आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है। 

IPL 2024 Points Table में राजस्थान की स्थिति हुई मजबूत

  • राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का नजर आ रहा है। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सीजन में अब तक धमाल मचाया है। वहीं, 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफ़ानी शतकीय पारी खेल जोस बटलर ने राजस्थान की लाज बचा ली।
  • जोस बटलर की अविश्वानसीय पारी की मदद से आरआर हारी हुई बाजी जीत गई। केकेआर के खिलाफ विजय का परचम लहारकर टीम ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है।
  • दरअसल, KKR vs RR मैच से पहले भी राजस्थान आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले स्थान पर मौजूद थी। लेकिन अब उसके नेट रन रेट और भी बेहतर हो गया है। दूसरी ओर, नाइट राइडर्स का अभी भी दूसरे स्थान पर कब्जा है। हालांकि, उसके रन रेट में गिरावट आई है।
  • इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हालत आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में सबसे खराब है। फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम सात में से एक ही मैच सकी है। इसकी वजह से उसके प्लेऑफ़ में जाने का रास्ता और भी कठिन हो गया है।

KKR vs RR: जोस बटलर की शतकीय पारी ने बचाई राजस्थान की लाज

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। इस बीच वह अपना आईपीएल का पहला शतक भी पूरा कर पाए।
  • सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, अंत में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 20 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोर 223 रन तक पहुंचा दिया।
  • जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही, जिसके चलते कहा जा रहा था कि टीम मैच गंवा देगी।  16 ओवर तक टीम छह विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई थी और उसको जीत के लिए 24 गेंदों पर 62 रन की दरकार थी।
  • ऐसे में जोस बटलर संकटमोचक बनकर उभरे और अंतिम चार ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुकाबला राजस्थान के नाम कर दिया। उन्होंने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसकी मदद से आरआर ने 224 रन बना दिए और दो विकेट से मैच जीता।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 7 6 1 0.677 10
2 KKR 6 4 2 1.399 8
3 CSK 6 4 2 0.726 8
4 SRH 6 4 2 0.502 8
5 LSG 6 3 3 0.038 6
6 GT 6 3 3 -0.637 6
7 PBKS 6 2 4 -0.218 4
8 MI 6 2 4 -0.234 4
9 DC 6 2 4 -0.975 4
10 RCB 7 1 6 -1.185 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson KKR vs RR IPL 2024 IPL 2024 Points Table