दिल्ली की पहली जीत ने RCB-MI को नीचे धकेला, तो गुजरात की हुई टॉप-4 में एंट्री, प्लेऑफ़ की रेस में आया मोड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: दिल्ली की पहली जीत ने RCB-MI को नीचे धकेला, तो गुजरात की हुई टॉप-4 में एंट्री, प्लेऑफ़ की रेस में आया मोड़

IPL 2024 Points Table: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में अक्सर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। खिताब के लिए टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत होती है। वहीं, 31 मार्च को आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने कड़ी चुनौती दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की टीम ने 192 रन का टारगेट सेट किया।

जवाब में गत चैंपियन टीम 171 रन बना पाई, जिसके चलते उसको 20 रन से सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी। वहीं, मुकाबला जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को काफी फायदा हुआ। लेकिन इसकी वजह से दो टीमों को तगड़ा झटका लगा है। तो चलिए जानते हैं कि DC vs CSK मैच के बाद अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) के क्या हाल है?

जीत के बाद IPL 2024 Points Table में इस स्थान पर पहुंची दिल्ली 

  • भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में दस टीमों के बीच प्लेऑफ़ में जाने के लिए जंग जारी है। सभी टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रही है। लेकिन इस बीच कुछ टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में निचले स्थान पर रहकर भुगतना पड़ रहा है।
  • वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद इन टीमों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, यह मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सातवें नंबर पर चली गई है, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और मुंबई इंडियंस को क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर आना पड़ा।
  • दूसरी ओर, मुकाबला गंवाकर चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मालूम हो कि 31 मार्च को आईपीएल 2024 का तीसरा डबल हेडर मैच खेला गया था।
  • दोपहर में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी और अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में चौथे पायदान पर चली गई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें स्थान पर काबिज ही। छठे नंबर पर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स है।

ऐसा रहा मुकाबला का हाल

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसमें अहम योगदान पृथ्वी शॉ (43), डेविड वॉर्नर (52) और ऋषभ पंत (51) का रहा।
  • चेन्नई के गेंदबाजों के लिए दिल्ली के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना काफी मुश्किल साबित हुआ। इसके बावजूद मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुई तीन विकेट झटकी।
  • दिए गए रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब दिखी। अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम को 20 रन से हार झेलनी पड़ी।

IPL 2024 Points Table में टॉप पर है यह टीम

टीम M W L अंक

NRR

कोलकाता नाइट राइडर्स 2 2 0 4 1.047
चेन्नई सुपर किंग्स 3 2 1 4 0.976
राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 4 0.8
गुजरात टाइटंस 3 2 1 4 -0.738
सनराइज़र्स हैदराबाद 3 1 2 2 0.204
लखनऊ सुपर जायंट्स 2 1 1 2 0.025
दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 2 -0.016
पंजाब किंग्स 3 1 2 2 -0.337
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 3 1 2 2 -0.711
मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 -0.925

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IPL 2024 Points Table