New Update
IPL 2024 Points Table: आईपीएल का 56वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया. इस मैच को हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत लिया. जिसके बाद आईपीएल पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में SRH ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. जबकि इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ की टीम के लिए रेस में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है. आइए जानते है कि SRH vs LSG मैच के बाद अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या बड़ा फेर बदल हुआ.
हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने से है एक दम दूर
- सनराइजर्स हैदराबाज और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. क्योंकि, प्लेऑफ में पहुंचने लिए जीत दोनों टीमों के लिए बहुत जरूरी थी.
- हैदराबाद ने लखनऊ को हराकर अपना काम आसान कर लिया है. SRH के अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं.
- तीसरे स्थान पर आ गई है. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.
- इस मैच के बाद CSK को 1 पायदान का नुकसान हुआ है. चेन्नई चौथे पायदान पर खिसक गई है.
- दें कि राजस्थान 16 अंकों के साथ पहले और केकेआर 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. ये दोनों टीमें क्वालीफाई करने की रेस में प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
IPL 2024 Points Table: लखनऊ के लिए कंपटीशन हुआ टप
- लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की रेस में बनीं हुई है. लखनऊ, सीएसके, हैदराबाद और दिल्ली की टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.
- लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद LSG की टेंशन बढ़ती दिख रही है.
- केएल राहुल के पास अभी 2 मैच बाकी है. जिन्हें हर हाल में जीतना होगा.तब जाकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 अंक हो पाएंगे.
- एक मैच भी मिली हार भी LSG का सपना तोड़ सकती है. बता दें कि उन्हें 16 अंकों के साथनेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा जब कहीं जाकर प्लेऑफ रेस में बने रह सकते हैं.
यहां देखे IPL 2024 Points Table