RR vs PBKS: पंजाब की जीत से IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में DC-RCB को हुआ फायदा तो राजस्थान की हार के बाद रोमांचक हुई टॉप-4 की जंग

Published - 15 May 2024, 06:49 PM

IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 की प्लेऑफ में रेस में बने रहने के लिए हर मैच ते बाद समीकरण बदल रहे हैं. टूर्नामेंट 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पंजाब ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी. RR को लगातार इस टूर्नामेंट में चौथी हार का सामना करना पड़ा है.

हालांकि, आरआर के लिए राहत की बात यह है कि 16 अंकों के साथ सुरक्षित है और प्लेऑफ में अपनी जगह बना कर ली है. संजू सैमन को की टीम को अभी एक मैच और खेलना हैं. जिसे जीतने के बाद राजस्थान प्लेऑफ के लिए पॉइंट्स में बढ़त बनाना चाहेगी. आइए ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

16 अंकों के साथ सुरक्षित है राजस्थान की टीम

  • IPL 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है. जैसे जैसे 17वें सीजन का कारवां अपने आखिरी पड़ाव के लिए बढ़ रहा है. ठीक वैसे प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. प्लेऑफ के लिए 2 टीमें मिल चुकी है. केकेआर की टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9 जीत और 3 मैचों में हार मिली है.
  • केकेआर 19 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचे वाली पहली टीम बनी. जबकि दिल्ली ने जैसे दी LSG 19 रनों से शिकस्त दी तो राजस्थान 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. फिलहाल, 2 टीमों की और तलाश जारी है. जिनकी पुष्टी जल्द ही आने वाले कुछ मैचों नें हो जाएगी.

2 पायदान के लिए इन 5 टीमों के बीच है कड़ी टक्कर

  • राजस्थान और केकआर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले और दूसरे स्थान पर विराजमान है. प्लेऑफ के लिए 2 स्थान ओर खाली है. जिसके लिए 5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल ररी है.
  • इस समय केकेआर 19 पॉइंट्स के साथ पहले, राजस्थान 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे, सीएसके 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे और एसआरआच इतने ही पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.
  • वहीं, आरसीबी पांचवें, दिल्ली छठे और लखनऊ सातवें पायदान पर हैं. तीनों टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं. ये टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.

ये 3 टीमें हो चुकी है एलिमिनिरेट

  • गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब की टीमें आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में एलिमिनिरेट हो चुकी है.
  • राजस्थान को हराने के बाद पंजाब को 2 अकों का फायदा हुआ है. पंजाब 10 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गई है. जबकि इस मैच से पहले पहले 10वें स्थान पर थी.

IPL 2024 Points Table पर डालिए नजर

IPL 2024 Points Table
IPL 2024 Points Table (1)

यह भी पढ़े: शुभमन गिल कप्तान, ईशान किशन-रियान पराग समेत इस 3 खिलाड़ियों को मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ़ घोषित हुई 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

IPL 2024 Points Table IPL 2024 RR vs PBKS Match
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.