IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत ने MI-RCB के लिए दरवाजे किए बंद, मजेदार हुई टॉप-4 की जंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत ने MI-RCB के लिए दरवाजे किए बंद, मजेदार हुई टॉप-4 की जंग

बुधवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इसके बाद टीम ने अंक तालिका में (IPL 2024 Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर प्लेऑफ़ की ओर एक और कदम बढ़ाया। जयपुर में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान टीम ने 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में गुजरात ने 199 रन बनाए और 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि RR vs GT मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) के क्या हाल हैं?

IPL 2024 Points Table में छठे स्थान पर पहुंची गुजरात   

  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है। पहले चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम ने आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
  • इसलिए गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलने के बावजूद उसको कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, उसके नेट रन रेट में बदलाव देखने को मिला है, जोकि 1.120 से 0.871 वह हो गया है। वहीं, मुकाबला जीतकर भी गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है।
  • रन रेट खराब होने की वजह से उसको इस नंबर पर रहना पड़ा। उससे ऊपर अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स, चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है।
  • वहीं, अंक तालिका के आखिरी तीन स्थानों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें पर काबिज है। दो जीत के साथ पंजाब किंग्स सातवें पायदान पर मौजूद है। गुजरात के मुकाबला जीत जाने की वजह से उसको नीचे खिसकना पड़ा।

RR vs GT मैच में राजस्थान ने झेली हार 

  • टॉस जीतकर शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशवी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जोस बटलर के बल्ले से 8 रन ही निकले।
  • इस के साथ टीम ने 42 रन के स्कोर पर अपने दो बड़े विकेट खो दिया। ऐसे में राजस्थान की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग ने अर्धशतक जड़ टीम की मैच में वापसी करवाई।
  • कप्तान संजू सैमसन 68 रन पर नाबाद रहें। रियान पराग ने 76 रन का योगदान दिया। इन दोनों के बीच 130 रन की साझेदारी की, जिसकी वजह से आरआर 197 रन का टारगेट सेट कर सकी।
  • जवाब में शुभमन गिल (72), राहुल तेवतिया (22) और राशिद खान (24*) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। इन तीनों की पारी की मदद से गुजरात ने 199 रन बना दिए और 3 विकेट से मुकाबले पर कब्जा किया।

IPL 2024 Points Table में हुए फेरबदल?

टीम M W L अंक NRR
राजस्थान रॉयल्स  5 4 1 8 0.871
कोलकाता नाइट राइडर्स  4 3 1 6 1.528
लखनऊ सुपर जायंट्स  4 3 1 6 0.775
चेन्नई सुपर किंग्स  5 3 2 6 0.666
सनराइजर्स हैदराबाद  5 3 2 6 0.344
गुजरात टाइटंस  6 3 3 6 -0.637
पंजाब किंग्स  5 2 3 4 -0.196
मुंबई इंडियंस  4 1 3 2 -0.704
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु  5 1 4 2 -0.843
दिल्ली कैपिटल्स  5 1 4 2 -1.370

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson Indian Premier League (IPL) RR vs GT IPL 2024 IPL 2024 Points Table