IPL 2024 Points Table: RCB से जीतकर भी SRH का नुकसान, तो बिना खेले इस टीम का हुआ फायदा, 30 मैचों के बाद इन टीमों का टॉप-4 में दबदबा
IPL 2024 Points Table: RCB से जीतकर भी SRH का नुकसान, तो बिना खेले इस टीम का हुआ फायदा, 30 मैचों के बाद इन टीमों का टॉप-4 में दबदबा

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में हालत काफी बुरी हो गई है। फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी का प्रदर्शन मौजूदा संस्करण में शर्मनाक रहा है। बैक टू बैक चार हार झेलने के बावजूद टीम जीत की तलाश नहीं कर पाई है। दूसरी ओर, पैट कमिंस की टीम ने आईपीएल 2024 की अपनी चौथी जीत दर्ज की। तो आइए जानते हैं कि अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?

IPL 2024 Points Table में हुए फेरबदल

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को टीम की कमान सौंपी थी। उनकी अगुवाई में हैदराबाद का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। सीजन में टीम अब तक काफी मजबूत नजर आई है।
  • वहीं, 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर SRH ने आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। लेकिन 287 रन बनाने के बाद हैदराबाद के नेट रनरेट में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है।
  • दूसरी ओर, मुकाबला गंवाकर RCB ने अपने लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। इसके अलावा बेंगलुरू की हार से मुंबई और दिल्ली को राहत की सांस मिली है क्योंकि ये दोनों टीम अपनी-अपनी जगह पर काबिज है।

RCB vs SRH: बैंगलुरु ने झेली हार

  • बात की जाए मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए संराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन का स्कोर बनाया, जिसमें ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तूफ़ानी पारी का अहम योगदान रहा।
  • दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 102 रन और 67 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 262 रन ही बना सकी। विराट कोहली, फ़ाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल सके।
  • विराट कोहली 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फ़ाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन जड़कर सनसनी मचा दी। इसके बावजूद बैंगलुरु को 25 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 6 5 1 0.767 10
2 KKR 5 4 1 1.688 8
3 CSK 6 4 2 0.726 8
4 SRH 6 4 2 0.502 8
5 LSG 6 3 3 0.038 6
6 GT 6 3 3 -0.637 6
7 PBKS 6 2 4 -0.218 4
8 MI 6 2 4 -0.234 4
9 DC 6 2 4 -0.975 4
10 RCB 7 1 6 -1.185 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां