राजस्थान की जीत ने KKR को दिया झटका, तो RCB अंतिम 4 में लुढ़का, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: राजस्थान की जीत ने KKR को दिया झटका, तो RCB अंतिम 4 में लुढ़का, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

IPL 2024 Points Table: शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 की अपनी चौथे हार का सामना किया। विराट कोहली दमदार शतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वहीं, यह मुकाबला गंवा देने के बाद आरसीबी को आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में काफी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के मुकाबला अपने नाम कर लेने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा झटका लगा है।

IPL 2024 Points Table: RR की जीत से कोलकाता को लगा झटका

  • 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2024 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं, जिसके वजह से हर रोज अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में बहुत से बदलाव हो रहे हैं।
  • इस बीच सीजन के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला गंवा देने की वजह से आरसीबी को नेट रन रेट में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, दो जीत के साथ वह अब भी आठवें स्थान पर काबिज है।
  • वहीं, मुकाबला जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में टॉप-1 पर पहुंच गई है, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नंबर नीचे खिसकना पड़ा। वह अब दूसरे पायदान पर मौजूद है।
  • तीसरे स्थान की मालकिन गत चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स का नौवें नंबर और मुंबई इंडियंस का दसवें नंबर पर कब्जा है।

RR vs RCB: विराट कोहली का शतक भी नहीं दिला सका बैंगलुरु को जीत

  • बात की जाए मैच की तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने 183 रन बनाए, जिसमें से 113 रन का योगदान विराट कोहली का रहा। जबकि कप्तानी फ़ाफ डु प्लेसिस के बल्ले से 44 रन ही निकल सके। अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
  • ग्लेन मैक्सवेल और सौरव चौहान क्रमशः 1 रन और 9 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन 5 रन पर नाबाद रहें। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाज भी फ्लॉप रहे। पहले ओवर में रीस टॉप्ली के यशस्वी जायसवाल को आउट कर देने के बाद टीम विकेट विकेट के लिए तरसती नजर आई। 
  • इस बीच संजू सैमसन (69) और जोस बटलर (100) की जोड़ी ने 148 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अंत में अपने सौ रन का आंकड़ा पूरा कर जोस बटलर ने राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई।  

IPL 2024 में हुए फेरबदल

टीम M W L T N/R अंक

NRR

राजस्थान रॉयल्स 4 4 0 0 0 8 1.120
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 0 0 6 2.518
चेन्नई सुपर किंग्स 4 2 2 0 0 4 0.517
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 2 1 0 0 4 0.483
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 0 0 4 0.409
पंजाब किंग्स 4 2 2 0 0 4 -0.220
गुजरात टाइटंस 4 2 2 0 0 4 -0.580
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 5 1 4 0 0 2 -0.843
दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 0 0 2 -1.347
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RR vs RCB IPL 2024 IPL 2024 Points Table